बरगवां पुलिस की कार्यवाही
चिनगीटोला काचन नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त, आरोपी चालक गिरफ्तार
गुरुवार को बरगवां पुलिस ने चिनगीटोला काचन नदी से अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर इसे बिक्री के लिए ग्राम डगा के लिए परिवहन करते समय ग्राम गड़रिया के पास से ट्रैक्टर को जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान बरगवां पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की चिनगीटोला नदी से ट्रैक्टर द्वारा रेत चोरी कर अवैध रेत परिवहन कर ग्राम डगा के लिए बेचने जा रहा है। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने टीम गठित कर ग्राम गड़रिया के पास डगा के समीप रेत से लदे पावरट्रैक ट्रैक्टर क्रमांक MP 66A 4529 को रोककर ट्रेक्टर चालक से उक्त बालू परिवहन के कागजात मांगे तथा रेत परिवहन के कोई संबंधित कागजात नहीं मिलने पर चालक रविकमल पिता मुकुंद लाल साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी चिनगीटोला थाना बरगवां को धारा 379, 414 ताहि के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं 3 घन मीटर बालू लदे ट्रैक्टर को थाने में सुरक्षार्थ खड़ा करा लिया है। इस संबंध में चालक ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने मालिक मुकुंदलाल साकेत के कहने पर नदी से रेत की चोरी की थी। अब पुलिस इस बाबत मालिक की तलाश कर रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक उमेश अग्निहोत्री, संजीत सिंह चौहान, रामचरण सतनामी, आरक्षक विवेक सिंह, नरेंद्र यादव, पंकज चतुर्वेदी, दयाशंकर शर्मा, अमरदीप परिहार, रविंद्र रावत की सराहनीय भूमिका रही।