उत्सव की तरह धूमधाम से मनाया गया अन्न महोत्सव गरीबों एवं किसानों के उत्थान में लगी हुई है सरकार : अजय पाठक

उत्सव की तरह धूमधाम से मनाया गया अन्न महोत्सव गरीबों एवं किसानों के उत्थान में लगी हुई है सरकार : अजय पाठक

*देवसर में खंड स्तरीय कार्यक्रम शा.उचित मूल्य दुकान नौढिया में जिले के सेल्समैन गिरीश प्रसाद,समिति प्रबंधक दिलीप वैश्य के अथक प्रयासों से जिले में रही अव्वल*

*सिंगरौली 7 अगस्त।* जिले के देवसर मे खंड स्तरीय कार्यक्रम *देवसर विकासखण्ड में खंड स्तरीय कार्यक्रम उचित मूल्य दुकान नौढिया शिव मंदिर प्रांगड़ में उत्सव की तरह धूमधाम के साथ शनिवार को अन्न महोत्सव मनाया एवं अन्न उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।* कार्यक्रम का शुभारंभ के पहले मां सरस्वती के सचित्र पर मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार पाठक, कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट संतराम वैश्य कर रहे, नौढिया ग्राम पंचायत के नौढिया राशन दुकान कार्यक्रम में शामिल हुए, जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत नौढिया में 100-100 लाभार्थियों को बैग सहित निशुल्क राशन बांटा। साथ ही बताया कि प्रदेश,जिले एवं सभी ब्लॉक में सभी कोटे की दुकानों पर हितग्राहियों एवं कार्डधारकों बैग सहित निशुल्क राशन वितरित किए गए। इस दौरान शिव मंदिर प्रांगण में उचित मूल्य नौढिया की दुकान पर टेलीविजन वर्चुअल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण कार्डधारकों को सुनाया गया।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम कराया गया।
श्री पाठक ने कहा कि भोजन भी,जीवन भी, सम्मान भी के लिए गरीबों एवं किसानों के उत्थान में लगे हुए हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,प्रदेश के मुख्यमंत्री यशस्वी शिवराज सिंह चौहान जी तथा हमारी प्रदेश की बीजेपी सरकार प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन व कुशल नेतृत्व में अंत्योदय का सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से सभी गरीबों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है। राशन ले जाने के लिए कार्डधारकों को बैग दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के द्वितीय चक्र में मई से लेकर नवंबर तक राशन बांटा जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के संदेश वाचन कर विस्तार से हितग्राहियों को जानकारी दी। प्रधानमंत्री के लाइव वर्चुअल प्रसारण के समापन के बाद श्री पाठक ने निशुल्क राशन वितरण कर कार्यक्रम के समापन के पूर्व मंदिर प्रांगण में बेल एवं शमी का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम में श्री पांडे द्वारा “टीकाकरण त जरूरी हबै” प्रेरणा गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई एवं श्री पाठक ने मनमोहक प्रस्तुति एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के मनसा अनुरूप कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे सभी का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो श्री पांडे का *श्री पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित कर अपील करते हुए कहा कि सभी अपना एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण कराएं जो 18+ से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण कराएं और सभी लोग आयुष्मान कार्ड बनवाएं जिससे बीमारी से छुटकारा पाने के लिए 5 लाख रुपये तक की इलाज के लिए सहायता मिल सके।*
कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि अजय कुमार पाठक अध्यक्ष जिला पंचायत सिंगरौली, कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट संतराम वैश्य, विशिष्ट अतिथि बीके सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं देवसर, भाजपा वरिष्ठ नेता कालिका प्रसाद वैश्य, मनोरमा पाठक पूर्व अध्यक्ष सहकारिता, मनोज गुप्ता इंस्पेक्टर सहकारिता, पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ अरुण चतुर्वेदी, सहायक समिति प्रबंधक ऋषि कांत पाठक वरिष्ठ शिक्षक अनिल पाठक,एन.के साहू राजेश पांडे पूर्व बीएससी, कृष्णा कांत पाठक पूर्व सीएससी, गिरीश द्विवेदी विक्रेता उचित मूल्यनौढिया, सचिव समुद्रत मिश्रा,एवं अधिकारी,कर्मचारी, जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण जन* उपस्थित रहें।