जगह-जगह धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री अन्न उत्सव
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत शनिवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र स्थित सभी उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधनो का प्रसारण वर्चुअल के माध्यम से किया गया।
मोरवा स्थित सामुदायिक भवन में भी गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर गरीब पात्र हितग्राही को नि:शुल्क खाद्यान्न प्रदान कर अन्न उत्सव में हर पात्र गरीब को सम्मान पूर्वक मुफ्त राशन देने का कार्य प्रारंभ किया। यहां मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्षकान्त देव सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इनके साथ जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी व अन्य भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं एवं निगम अघिकारियों भी कार्यक्रम को सफल बनाने में यहां उपस्थित रहे। यहां करीब 45 गरीब पात्र हितग्राहियों को राशन वितरित किया।
इसी प्रकार गोरबी के नौडिवा पंचायत में भी भाजपा जिला मंत्री सुग्रीव पाठक, अजीत वर्मा, हीरामणि यादव, इंदु पटेल व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यहां रह रहे करीब 100 पात्र हितग्राहियों को 10 किलो खाद्यान्न वितरित कर लाभान्वित किया गया।