पांच राज्यों के प्रतिनिधियों ने देखी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग

पांच राज्यों के प्रतिनिधियों ने देखी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग

 

भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर में विभिन्न राज्यों सेऊर्जा क्षेत्र के अधिकारियों के ट्रेनिंग के सत्र आयोजित हो रहे है। संस्थान में पांच राज्यों बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, राजस्थान आदि के बिजली अधिकारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के पोलोग्राउंड मुख्यालय स्थित स्मार्ट मीटर मास्टर कंट्रोल सेंटर पहुंचे। इन्होंने देश में सबसे पहले बड़े स्तर पर लागू स्मार्ट मीटर परियोजना के क्रिय़ाकलाप को समझा।

दल को मप्रपक्षेविविकं की स्मार्ट मीटर परियोजना के निदेशक श्री संजय जैन, अधीक्षण यंत्री श्रीमती कीर्ति सिंह, कंट्रोल सेंटर प्रभारी श्री नवीन गुप्ता ने जानकारी दी। पांचों राज्यों के दल में शामिल अधिकारियों के स्मार्ट मीटर संबंधी प्रश्नों के तथ्यात्मक उत्तर देकर जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।