प्रधानमंत्री ने गरीब,मजदूर व असहायों का ख्याल रखा है: विधायक रामलल्लू वैश्य
चरगोड़ा में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम में सिंगरौली विधायक ने किया शिरकत,परिसर में किया वृक्षारोपण
सिंगरौली 7 अगस्त। शासकीय उचित मूल्य की दुकान चरगोड़ा में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना उत्सव में सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। विधायक श्री वैश्य ने मुख्य अतिथि के आसंदी से उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुये कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कारोड़ों देशवासियो के जीवन में आशा की किरण लेकर आई।
विधायक ने कहा कि इस योजना अंतर्गत खाद्य सुरक्षा योजना मे शामिल पात्र हितग्राहियों को नियमित रूप से प्राप्त हो रहे खाद्यान के अतिरिक्त अप्रैल से नवम्बर माह तक 5 किलो खाद्यान प्रति सदस्य एवं एक किलो ग्राम दाल प्रति परिवार को नि:शुल्क प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। जहां केन्द्र सरकार के द्वारा कोरोना की पहली लहर के दौरान लॉकडाउन में अपने घरों से दूर फसे प्रवासी मजदूर भाई, बहनो के राशन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये उन्हे आत्म निर्भर योजना अंतर्गत नि:शुल्क खाद्यान प्रदान कर उनकी भोजन संबंधी जरूरतो को पूरा किया गया। वहीं प्रदेश सरकार के द्वारा अप्रैल, मई तथा जून माह का खाद्यान नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया,ताकि गरीब परिवार अपने खाने पीने की चिंता से मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान कराया जा रहा है। विधायक श्री वैश्य ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात उपस्थित हितग्राहियो को राशन पैकेट का वितरण किया गया। साथ ही लाईव टेली कास्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को पात्र हितग्राहियों के साथ देखा एवं सुना गया। तत्पश्चात वृक्षा रोपण किया गया। जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अनुराग मोदी, जनपद सीईओ अशोक मिश्रा, तियरा मण्डल अध्यक्ष एकतीस चन्द्र बैस, नीरज चौबे, आनंद जायसवाल, उर्मिला विश्वकर्मा, बृजेन्द्र तिवारी, डीपी चौधरी, रामसखा शर्मा, जवाहर जायसवाल, राजेंद्र बैस, महेंद्र बैस, चित्रकूट राम बैस,पवन बैस एवं समस्त हितग्राही उपस्थित रहे।