कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षकों को कोतवाली व मोरवा टीआई ने लगाया स्टार, खिलाया मिठाई

कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षकों को कोतवाली व मोरवा टीआई ने लगाया स्टार, खिलाया मिठाई

सिंगरौली 7 अगस्त। प्रधान आरक्षक से कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पुलिस सेवकों को कोतवाली टीआई अरूण कुमार पाण्डेय व मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक व टीआई मनीष त्रिपाठी ने स्टार व टोपी पहनाते हुए सम्मानित कर मिठाई खिलाया है।
गौरतलब हो कि रीवा रेंज के आईजी के यहां से कल शुक्रवार को जिले के एक दर्जन से अधिक प्रधान आरक्षकों को पदोन्नति कर कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक के पद पर आदेश जारी करते हुए नवीन पदस्थापना की गयी। जिसमें कोतवाली टीआई अरूण कुमार पाण्डेय ने पिन्टू राय, वीरेन्द्र त्रिपाठी व सूर्यभान को कार्यवाहक एएसआई का स्टार कंधे पर लगा टोपी पहनाते हुए सम्मानित किया। वहीं मोरवा एसडीओपी व टीआई ने अरविन्द कुमार चतुर्वेदी व संतोष सिंह को स्टार लगा टोपी पहनाते हुए सम्मानित कर मिठाई खिलाया। इस दौरान कोतवाली में उप निरीक्षक अखिलेश अग्रिहोत्री, रामजी त्रिपाठी मौजूद थे। वहीं मोरवा में अन्य पुलिस सेवक उक्त कार्यक्रम में मौजूद थे।