चितरंगी तहसील के कोरसर ग्राम पंचायत में मनाया गया प्रधानमंत्री आन्न उत्सव

चितरंगी तहसील के कोरसर ग्राम पंचायत में मनाया गया प्रधानमंत्री आन्न उत्सव

कोरसर ग्राम पंचायत के धुपखरी मे शासकीय उचित मूल्य की दूकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तगर्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालधारी जायसवाल भारतीय जनता पाटीँ के जिला कार्यसमिति सदस्य द्वारा लाभार्थियों को संबोधित किया गया|
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान का सीधा प्रसारण हितग्राहियों एवं उपस्तिथि सभी जनता जनार्दन को सुनाया गया |
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोरसर के सरपंच गोपाल कोल,भा.ज.पा. के वरिष्ठ कार्यकता आचार्य कमल तिवारी, सुखसागर तिवारी,नोडल अधिकारी अनुपम तिवारी जी,पंचायत सचिव/रोजगार सहायक हेमंत द्विवेदी , सेल्समैन सुखसागर नाथ तिवारी एवं ग्राम पंचायत के सभी हितग्राही/जनता जनार्दन उपस्तिथि रहें| पंचायत के १०० हितग्राहियों को १०-१० किलों राशन झोला में वितरीत किया गया|