कांग्रेसियों ने रजमिलान एवं मोरवा विद्युत केन्द्र का किया घेराव
सिंगरौली 5 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मोरवा एवं रजमिलान विद्युत वितरण केन्द्र का घेराव कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला किये। तो वहीं कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के जिला संगठन प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि बिजली की अघोषित कटौती, बिगड़े ट्रांसफार्मर, मनमानी बिजली बिल वसूली सहित अन्य समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तिलकराज सिंह की अध्यक्षता में विद्युत वितरण केन्द्र रजमिलान एवं मोरवा का घेराव किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री वंशमणि प्रसाद वर्मा, वरिष्ठ नेता राम अशोक शर्मा, भास्कर मिश्रा, ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, सहित अन्य वक्ताओं ने बिजली मुद्दे को लेकर सरकार को आड़े हाथो लिया और कहा कि बिजली अघोषित कटौती, मनमानी बिल वसूली से उपभोक्ता त्रस्त हो चुके हैं। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जब प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी उस दौरान गरीबों के यहां केवल 100 रूपये से कम बिजली बिल आ रहा था लेकिन अब उल्टा हो रहा है। लेकिन अब प्रदेश की शिवराज सरकार गरीबों को लूट रही है। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए लचर कानून व्यवस्था सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए मांग पत्रों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रामबालक दुबे, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, केशव सिंह, ललित सिंह, लखनलाल शाह,रामकृपाल शाह,नारायणदास यादव,अनिल कुमार यादव सहित भारी संख्या में किसान, मजदूर व ग्रामीणजन मौजूद रहे।