ईरानी बस्ती पर मोरवा पुलिस की दबिश घरों में सर्चिंग कर खंगाली जानकारियां

ईरानी बस्ती पर मोरवा पुलिस की दबिश घरों में सर्चिंग कर खंगाली जानकारियां

कल शाम महाराष्ट्र के नासिक क्राइम ब्रांच द्वारा मोरवा से गिरफ्तार शातिर अपराधियों के तार क्षेत्र से जुड़ते दिखने के बाद गुरुवार शाम को मोरवा पुलिस ने ईरानी मोहल्ले में सर्च अभियान चलाया। गौरतलब है कि कल पकड़े गए अपराधियों में एक व्यक्ति गिरानी मोहल्ले से पकड़ा गया था, वही एक फरार होने में कामयाब हो गया था जो भी यहीं का निवासी बताया जा रहा है। जिसके बाद आज *एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक* के मार्गदर्शन एवं *निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* की सतत निगरानी में पूरे मोरवा पुलिस बल ने गुरुवार की शाम ईरानी मोहल्ले में पहुंचकर यहां रह रहे लोगों को जानकारी खंगाली। दबिश के दौरान जहां सभी घरों से आदमी नदारत मिले। वहीं पुलिस ने घरों में रह रही महिलाएं व बच्चों की जानकारी इकठा की । पुलिस का यह सर्च अभियान क्षेत्र में अमन बनाए रखने के साथ आगामी घटनाओं को रोकने के लिए एतिहात के तौर पर किया गया था। सर्च के दौरान काम पर निकले पुरुषों को मोरवा थाने आकर जानकारी देने को कहा गया है।