जननी सुरक्षा व प्रसूति सहायता योजना के लंबित प्रकरणों का अतिशीघ्र करें निवारण
कलेक्टर
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लक्ष्य के अनुसार पोस्ट आफिस में खाता खोलने की करें कार्यवाही-राजीव रंजन मीना
सिंगरौली 24 जुलाई जननी सुरक्षा एवं प्रसूति का सहायता योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्ष्य के अनुरूप हितग्राहियों को नहीं दिया गया है,साथ ही अनमोल पोर्टल मे लाभान्वित हितग्राहियों का नाम अंकित नहीं किया गया है। इन योजनाओं के लाभ पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कर एक सप्ताह के अंदर प्रकरणों का निराकरण कर पोर्टल पर दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें,उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्वस्थ्य समिति एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा मुख्य स्वस्थ्य चिकित्सा अधिकारी एवं महिला बाल विकास अधिकारी को दिया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि अनमोल पोर्टल पर गर्भवती माताओ,शिशु एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं का पंजीयन लक्ष्य के अनुरूप नहीं किया गया है यह खेद जनक है।वसीं उन्होने निर्देश दिया कि सीएम हेल्प लाईन में जननी सुरक्षा एवं प्रसूति सहायता योजना के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करायें।उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाली समय सीमा बैठक में योजना के प्रगति की जानकारी दिया जाना सुनिश्चित करें।वहीं जितने प्रकरणों का निराकरण प्रति दिन किया जाता है उनके निराकरण की जानकारी के सम्बंध में वाटशाॅप के माध्यम से अवगत कराये।आगे कलेक्टर ने कहा कि एनआरसी केन्द्रों में लक्ष्य के अनुरूप कुपोषित बच्चों को भर्ती नहीं कराया जा रहा है जिससे उनकी उचित देखभाल नहीं हो पा रही है।उन्होने समस्त परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराये तथा टीएल के दौरान इसकी जानकारी से अवगत करायें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह के अंदर कराये जाने हेतु महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिया।उन्होने सुकन्या समृद्धि योजना के सम्बंध में चर्चा करते हुये कहा कि यह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना इसमें 250 रूपये प्रतिमाह जमा करना पड़ता है जो भविष्य में काम आता है।उन्होने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुसार इस योजना के तहत पोस्ट आफिस में खातों खोलाया जाना सुनिश्चित करें।वहीं कलेक्टर ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों के माता पिता का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।उन्होने निर्देश दिया कि टीकाकरण दिवस के दिन सभी आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण करावाया जाना सुनिश्चित करें,ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन,महिला बाल विकास राजेश गुप्ता,डी.पी.एम सुधांशु मिश्रा,डॉ.पंकज सिंह,डॉ.राहुल सिंह,डॉ.अभय रंजन,डॉ. भूपेन्द्र सिंह,मलेरिया अधिकारी नागेन्द सिंह,महिला बाल विकास प्रभारी अधिकारी प्रवेश मिश्रा,परियोजना अधिकारी अरविंद सिंह चंदेल,शैलेन्द,आरपी सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के विपिन द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
2
नवविवाहिता ने आशिक के फेर में मायके में की आत्महत्या फिर भी पति व सास पर बरगवां पुलिस ने लगाया दहेज एक्ट
फरियादी उमाकांत बैस ने न्याय की गुहार लगाते हुए जांच की ,की है मांग *
देवसर 24 जुलाई फरियादी उमाकांत बैस पिता अचरज लाल बैस उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम देवगवा थाना जियावन तहसील देवसर जिला सिंगरौली ने बताया कि मेरी बहू सुषमा पति दिलीप कुमार बैस उम्र करीब 24 वर्ष विगत 24 जून 2021 को अपने माईके ग्राम बरगडी थाना वरगवा जिला सिंगरौली में रहकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली और उसके जहर खाने के पीछे दहेज प्रताड़ना जैसे कहीं कोई मामला है ही नहीं बल्कि धीरज बैस नाम के एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था और पकड़े जाने पर अपने मायके चली गई तथा मायके वालों के उलाहना से तंग आकर या फिर आशिक के वियोग में जहर खाकर आत्महत्या कर ली किंतु बरगवां पुलिस बिना जांच पड़ताल के पति और सास के ऊपर दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दी । घटना के संबंध में फरियादी उमाकांत बैस ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि मेरी बहू सुषमा बैस मृत्यु के पूर्व दिनांक 21.6. 2021 को रात्रि लगभग एक बजे जब उसका पति दिलीप घर में नहीं था अपने रिश्तेदारी में गया था और जब रात 1:00 बजे के करीब घर लौटा तो घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित बगल वाले घर में उसकी पत्नी सुषमा बैस एवं धीरज बैस नाम के एक युवक के साथ नग्न अवस्था में दोनों बिस्तर पर लेटे थे और जब इस अवस्था में दिलीप ने देखा तो हम लोगों को अवगत कराते हुए अगल-बगल के बड़े बुजुर्गों को एकत्रित कर दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और उन दोनों का फोटो वीडियो बनाया जो अब भी मौजूद है । इसके बाद वहां उपस्थित ग्रामीण जनों के सलाह पर हंड्रेड डायल को बुलाया गया तथा हंड्रेड डायल में आइ जियावन पुलिस ने दरवाजा खोल कर उन दोनों को बाहर निकाला और वहां उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच तथा अन्य जनों ने मौके पर पंचनामा भी तैयार किया और पंचनामा के बक्त मुख्य रूप से सरपंच कामता प्रसाद कोल, पारसनाथ तिवारी ,यज्ञ नारायण वैस, राम प्यारे , सुशील कुमार वैस ,अनारकली बैस ,लक्ष्मण वैस, रामकिशोर बैस, रमाकांत बैस, संकट पटेल, सोनम बैस, तथा उप सरपंच श्री मंगल दीन बैस, एवं गांव के कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे । मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल पुलिस ने आरोपी धीरज बैस को थाना जियावन ले गई और सुबह बहू सुषमा बैस के माता-पिता को भी बुला लिया गया और सुषमा बैस के बब्बा जनकधारी बैस को भी पुलिस द्वारा सूचना देकर बुलाया गया और पूरे दिन थाने में बैठाने के बाद सायं7:00 बजे के करीब बिना किसी रिपोर्ट और मेडिकल परीक्षण के ही उन दोनों को छोड़ दिया गया । फरियादी उमाकांत बैस के अनुसार जियावन पुलिस द्वारा मौखिक रूप से धीरज बैस एवं सुषमा को पति पत्नी के रूप में एक दूसरे से स्वीकार करवा कर उसके साथ माईके गोदवाली टोला बरगडी भेज दिया गया । सुषमा ने अपने मायके गोंदवाली टोला बरगडी पहुंच कर 2 दिन बाद यानी 24 जून को रात में जहर खाकर आत्महत्या कर ली और मायके वालों ने हम लोगों को इस बात की सूचना नहीं दी गई बल्कि उसका अंतिम संस्कार करने के बाद अगले दिन उसके मायके वाले लोटा लेकर हमारे घर आए और उसका क्रिया कर्म करने के लिए कहे तो हम लोगों ने उसका क्रिया कर्म किया । बाद में पुलिस ने मेरे लडके दिलीप कुमार बैस एवं पत्नी लल्ली बैस के विरुद्ध दहेज एक्ट और हत्या का मुकदमा कायम कर उन दोनों को जेल भेज दिया । फरियादी उमाकांत बैस ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक महोदय से गुहार लगाते हुए मांग की है कि उक्त घटना दिनांक के दौरान धीरज बैस तथा भगवान दास बैस के मोबाइल नंबरो का कॉल डिटेल निकाली जाए साथ ही थाना जियावन में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी 21 जून से दिनांक 13 जुलाई तक का रिकॉर्ड खंगाला जाए ताकि घटना की सत्यता स्पष्ट हो सके । फरियादी ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि घटना दिनांक 24.6 .2021 को सुषमा बैस निवासी गोदवाली टोला बरगढ़ी की आत्महत्या के साथ दिनांक 21.6. 2021 दोपहर 1:30 बजे से रात्रि 1:00 बजे तक का थाना जियावन का सीसीटीवी फुटेज एवं हंड्रेड डायल पुलिस कर्मचारियों के फोन नंबर का कॉल डिटेल एवं लोकेशन का निष्पक्ष रुप से जांच कराई जाए जिससे सच्चाई का पर्दाफाश हो सके ।
3
खेत में धान रोप रहे किसान को सर्प ने काटा
देवसर- 24 जुलाई थाना जियवान क्षेत्र के ग्राम पूर्वा में बद्री नारायण पिता गोरेलाल साकेत उम्र 35 वर्ष ग्राम पुरवा निवासी ने सुबह किसान ने बरसात के मौसम को देख खेत में जाकर धान रोकने का कार्य कर रहा था जहां दोपहर तीन बजे के लगभग किसान युवक को सर्प ने डस लिया, किसान युवक ने खेत से सर्प काट दिया-2 की आवाजें निकालन लगा। दौड़कर परिजन पहुंचे युवक के पास देखा तो सर्प दांत गड़े हुए थे, तत्काल परिजनों ने आनन-फानन में समय रहते ही युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टर आनंद गुप्ता के सफल प्रयासों से सर्पदंश के प्रभाव से सुरक्षित जिससे किसान युवक की जान बच गई।
4
सफाईमित्र सुरक्षा चैलेन्ज अभियान के तहत की गई जागरूकता 15 वार्डो में मोहल्ला सभा के दौरान हुई परिचर्चा
सिंगरौली 24 जुलाई नगर पालिक निगम सिंगरौली स्वच्छता प्रकोष्ठ द्वारा शहर में सफाईमित्र सुरक्षा चैलेन्ज अभियान के तहत विभिन्न ज़ोन के वार्ड क्रमांक 28,43,44,45,32,33,21,18,3,4,8,12,36,37,38 में सफाईमित्रों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जागरूकता अभियान चलाकर मोहल्ला सभा किया गया जिसमें नागरिको को सीवर/सेप्टिक टैंक की सुरक्षित होने में भागीदार बनने को प्रेरित किया गया और असुरक्षित सफाई देखने पर 14420 पर कॉल करके या 7610107107 पर व्हाट्सएप करके सूचीत करने हेतु बताया गया। उक्त मोहल्ला सभा मे रहवासियों को प्रत्येक 3 वर्ष में सेप्टिक टैंक की सफाई हेतु प्रेरित किया जाकर सेप्टिक टैंक में शॉक पिट का निर्माण अनिवार्य रूप से करने हेतु जागरूक किया गया। निगमायुक्त आरपी सिंह के आदेशानुसार और नोडल अधिकारी सन्तोष पाण्डेय के निर्देशन में स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी व जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में जारी अभियान को रहवासियों के बीच पहुचाने की पहल को आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला की अगुवाई में टीम से शैलेन्द्र सिंह,अभय पाण्डेय, नरेंद्र चौबे,विनोद तिवारी,निहाल सिंह,रोहित सिंह,प्रसून पाण्डेय,जितेंद्र शाह,सचिन निगम,प्रदीप तिवारी,राहुल नापित ने अभियान में सहभागिता की ।
5
केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ती हुई मंहगाई के विरोध में सिंगरौली जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा किया गया हल्ला बोल प्रदर्शन
सिंगरौली 24 जुलाई को स्थान काली मंदिर पार्किंग स्थल बैढन में सम्माननीय श्री वंसमणि प्रसाद वर्मा पूर्व कृषि राज्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं श्री अरविंद सिंह चंदेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में उपस्थित जन सैलाब के साथ भ्रष्ट भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में तथा बढ़ती हुई महंगाई को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल प्रदर्शन किया गया।वहीं कांग्रेस पार्टी के उपस्थित सभी वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में अपने-अपने विचारों को रखा,तत्पश्चात कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर सिंगरौली को ज्ञापन सौंपा है।केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ती हुई मंहगाई के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न वैढन में सम्माननीय श्री वंसमणि प्रसाद वर्मा पूर्व कृषि राज्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं श्री अरविंद सिंह चंदेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में उपस्थित जन सैलाब के साथ भ्रष्ट भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में तथा बढ़ती हुई महंगाई को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। जिसमें सभी वक्ताओं ने केंद्र व राज्यसरकार के विरोध में अपने अपने विचार दिए हैं। वक्ताओं में मुख्य रूप से श्री वंश मणि प्रसाद वर्मा पूर्व कृषि राज्य मंत्री, श्री अरविंद सिंह चंदेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहर सिंगरौली, श्रीमती रेनू शाह पूर्व महापौर श्री कुंदन पांडे प्रदेश सदस्य श्री सोमदेव ब्रह्म प्रदेश सचिव, श्रीमती शशि कला पांडे प्रदेश महिला सचिव, श्री रुपेश चंद्र पांडे मुख्य संगठक सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा जिला अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ श्री लखन लाल शाह जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ श्री रविंद्र द्विवेदी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर श्री राम कृपाल शाह उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर श्री पंकज पांडे अध्यक्ष एनएसयूआई श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव महिला जिला अध्यक्ष सेवादल, श्री नरेंद्र चंद्र सिंह प्रदेश सचिव उदमी प्रकोष्ठ, श्री विनोद कुमार सिंह अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोरवा, मोहम्मद शहनवाज खान ब्लॉक अध्यक्ष बैढ़न, श्री त्रिवेणी शाह पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बैढ़न श्री प्रवीण सिंह चौहान पूर्व यूवा अध्यक्षने अपने अपने सुझाव दिए। इस कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश कुमार दुबे जिला महामंत्री शहर कांग्रेस ने किया है। विरोध प्रदर्शन के बाद धरना स्थल से पैदल जिला कलेक्टर कार्यालय में महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है। जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर अध्यक्ष द्वारा जिला कलेक्टर महोदय को ग्यापन देते हुए कहा कि केंद्र एवं मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के कुशासन एवं गलत नीतियों के कारण समूचे देश में महंगाई चरम पर है, रोजाना दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में दोगुनी वृद्धि हो रही है।। रसोई गैस, डीजल ,पेट्रोल, खाद्य तेल ,दाल ,दवाइयों की कीमतों के मनमाने ढंग से दाम बढ़ाने की खुली छूट भाजपा की सरकारों द्वारा दिया जा रहा है। इस कमरतोड़ महंगाई में आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।। महंगाई एवं बेरोजगारी को कम करने का वायदा कर सत्ता हासिल करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार के सभी वायदे खोखले सिद्ध हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए बढ़े हुए कीमतों को तत्काल कम किए जाने की मांग करती है। कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों, रासायनिक खाद, बीज, कीटनाशक पर जीएसटी लगाकर उनके कीमतों में व्यापक रूप से वृद्धि की गई है। जिससे किसान परेशान हैं तथा उनकी आमदनी घट रही है। भाजपा सरकार के कुशासन से तंग होकर किसान आत्महत्या कर रहे हैं । कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि कृषि क्षेत्र की सभी वस्तुओं की कीमतों से जीएसटी हटाकर कीमतों को कम किया जाए। भवन निर्माण की सामग्री सीमेंट, लोहा, रेत, गिट्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं। डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण हो रही महंगाई वृद्धि से आम जनता सिर छुपाने के लिए अपना घर नहीं बना पा रही है। अतः हमारी मांग है कि भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतों को कम किया जाएं। शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं स्कूल कॉलेज बंद पड़े हैं अस्पतालों में दवाई नहीं हो रही है सरकारी अस्पतालों में सिर्फ दिखावा हो रहा है आम जनता परेशान है, निजी अस्पतालों में महंगी दरों पर दवाई कराने को लोग मजबूर है। किसानों को सिंचाई हेतु बिजली नहीं मिल पा रही है अघोषित कटौती की जा रही है बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि दिन प्रतिदिन की जा रही है जिस कारण से आम जनता परेशान है। लाकडाउन कोरोना काल में कोरोना महामारी से मृत हुए व्यक्तियों को मृत्यु प्रमाण पत्र प्रशासन द्वारा नहीं दिया जा रहा है। सामान्य मृत्यु का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है जिसमें संशोधन किया जाकर कोरोना मृत्यु प्रमाण पत्र दिलाया जाए। भाजपा की गूंगी-बहरी सरकार द्वारा उपरोक्त सभी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया तो आगामी दिनों में कांग्रेस पार्टी द्वारा बिशाल धरना प्रदर्शन एवं चकाजाम किया जाएगा। मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थिति रही श्री अखिलेश सिंह प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस, श्री राम निवास तिवारी जिला अध्यक्ष आई टी विभाग,श्री राम लल्लू शाह जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, मोहम्मद रियाज खान जिला महा सचिव, श्री रामाश्रय शाह महा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर, श्री के डी सिंह उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर, श्री शेखर सिंह अध्यक्ष उद्योग प्रकोष्ठ, मोहम्मद इरशाद खान जिला सचिव, श्रीमती शालनी श्रीवास्तवजिला अध्यक्ष सेवादल महीला शहर, श्री अविनाश कुमार सिंह यूथ, श्री जे पी शर्मा ,श्री अखिलेश शाह, श्री विस्नुदत्त पांडेय अविनाश कुमार सिंह यूथ श्री जे पी शर्मा श्री मनोज सिंह इंटक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस श्री अजय सिंह विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस सुदामा प्रसाद कुशवाहा कार्यालय महामंत्री श्रीदेव पति सिंह बेस ब्लॉक अध्यक्ष शासन श्री भूपेंद्र सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री अखिलेश शाह बलिराज बंताे काैर रिया कौर निगर बानो महिला सेवा दल अध्यक्ष ग्रामीण श्री अजय सिंह चंदेल महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर श्री अजय सिंह महामंत्री श्री संजय कुशवाहा मोहम्मद याकूब श्री के पी सिंह श्री तुला प्रसाद कुशवाहा श्री अनिल श्रीमती राजकुमारी कौल श्री चंद्रिका वर्मा श्री सुरेंद्र सुरेंद्र गुप्ता श्रीमती श्रद्धा जायसवाल श्री जय कांत महाराज श्री परमेश्वर पटेल श्री रमेश शाह महामंत्री श्री आशीष अग्रहरी मोहम्मद मिफताहुल हक श्री विजय बिष्ट श्री सुनील नारिया श्री रामाधार कुशवाहा श्री शिवनाथ महतो श्री दीपेंद्र सिंह श्री ठाकुर प्रसाद श्री श्याम सुंदर श्री अंजनी शाह श्री जमुना यादव श्री नमन सिंह मोहम्मद आबिद श्रीमती सुषमा सोरी श्रीमती विमला दुबे पूर्व पार्षद श्री मंगल अग्रहरी श्री शंभू कुशवाहा श्री संजय कुशवाहा श्री रवि यादव श्री कृष्णा साह सचिन बीरबल साहसंतोष कुशवाहा अमित कुशवाहा जो अवनीश पांडे रामाश्रय सा विद्यापति सा प्रहलाद शाह अरविंद दुबे राम ब्रिज कुशवाहा राम लल्लू कुशवाहा अनिल बैस रविंद्र पटेल रामाश्रय शाहमोहम्मद इरशाद मोहम्मद समसुद्दीन मोहम्मद मोनिस खान शाहिद खान रिंकू या कीब अहमद बिट्टू महेंद्र सिंह कृष्णा सा राघवेंद्र श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर कृष्णा शर्मा रामसकल शर्मा बृजेंद्र शर्मा उग्रसेन शर्मा श्रवण बैस Hari Kamal Vyas जय प्रकाश शुक्ला नीरज शुक्ला श्याम बिहारी नापित रामगोपाल पाल संजय सोनी बृजेंद्र सा महेंद्र साह बिंदु पांडे कृष्णा साकेत केस चंद यादव तिरुपति बैस विद्यासागर बैस चंद्रिका बैस गयाराम बास शंकर दयाल बेस लंका सिंह सभापति सिंह नंदकिशोर सिंह काली भगत यादव ब्लॉक अध्यक्ष माडा अर्जुन सिंह रामदयाल साह ब्लॉक अध्यक्ष खुटार सौरभ सिंह रघुवंशी नित्यानंद बैस समेत हजारों की संख्या में जन मानस की उपस्थिति रही।
6
देवसर द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लिखा डिवीजन मैनेजर मध्य प्रदेश राज्य सड़क विकास प्राधिकरण को पत्र
लोकोपयोगी सेवा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग सीधी से सिंगरौली सड़क मार्ग को सुरक्षित रूप से यातायात के योग्य बनाने हेतु किया गुजारिश
सिंगरौली 24 जुलाई देवसर द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामजीलाल ताम्रकार ने डिविजन मैनेजर मध्य प्रदेश राज्य सड़क विकास प्राधिकरण सीधी एवं सिंगरौली कार्यालय का मुख्यालय जिला सीधी को पत्र लिखा है।वहीं लिखे गए पत्र में लोकोपयोगी सेवा के अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग सीधी से सिंगरौली सड़क मार्ग को सुरक्षित किए जाने को लेकर गुजारिश किया है।उक्त आशय की जानकारी प्रेस नोट जारी कर दिया गया है।वहीं लिखे गए पत्र में लेख है कि सीधी से सिंगरौली नेशनल हाईवे मार्ग है जो कि मध्य प्रदेश राज्य सड़क विकास प्राधिकरण सीधी एवं सिंगरौली जिसका मुख्यालय सीधी जिला सीधी मध्य प्रदेश के अंतर्गत आता है।वहीं सिंगरौली जिला खनिज के दृष्टि से मध्य प्रदेश का अग्रणी जिला है,परंतु सीधी से सिंगरौली पहुंचने तक का सड़क मार्ग अत्यंत खराब होने के साथ-साथ ऐसे पुल भी हैं जो कि सिंगल यातायात के लिए भी खतरनाक हैं तथा सड़क ऐसी है कि कभी भी वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो सकते हैं,जबकि सड़क का निर्माण राष्ट्रीय स्तर पर होता है।वहीं सीधी से सिंगरौली फोरलेन रोड का निर्माण होना है परंतु विगत कई वर्षों से निर्माण कार्य लंबित है,ऐसी स्थिति के मद्देनजर इस क्षेत्र में रहने वाली जनता जो मुख्य रूप से सड़क मार्ग पर आधारित है उसे विपरीत स्थिति का सामना करना पड़ता है,साथ ही दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती हैं जिससे जन-हानि,धन-हानि होती है, साथ ही राष्ट्रीय संपत्ति की भी क्षति होती है।वहीं सिंगरौली जिले की तहसील देवसर में तीन न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के हैं इसके अलावा चार न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के हैं तथा देवसर में सभी विभाग के प्रमुख का कार्यालय राजस्व न्यायालय है परंतु सड़क मार्ग की दुर्दशा को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि राष्ट्रीय स्तर पर सड़क का निर्माण जिस गति से हो रहा है ठीक उसके विपरीत सीधी से सिंगरौली राष्ट्रीय मार्ग की दुर्दशा के फल स्वरुप सुरक्षित यातायात करना दूभर हो गया है।वहीं यात्रा के दौरान ऐसा प्रतीत होता है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग की देखरेख करने वाला कोई भी विभाग नहीं है,यद्यपि विभाग की उदासीनता के फल स्वरुप जनता परेशान एवं त्रस्त है जिसकी वजह से सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है। अतः लोकोपयोगी सेवा की स्थिति को देखते हुए यह पत्र जनहित में लोकोपयोगी सेवा को पूर्ण करने हेतु सादर प्रेषित है।
7
सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बावजूद किसानों को नहीं मिल पा रहा खाद
अफरा तफरी का है माहौल, तू – तू, मैं – मैं की बनी स्थिति, किसानों ने लगाया आरोप, बना जांच का विषय
सिंगरौली 24 जुलाई बैढन खेतो की जुताई – बुआई के बाद अब जिला मुख्यालय बैढन में कृषि खाद खरीदी केंद्र में किसानो का भारी भीड़ जमा हुआ है जो सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगकर खाद लेने लिये लगे हुये है और वही किसानों ने बताया कि खाद खरीदी में धांधली की जा रही है लाइन नही बढ़ रहा है जो सुबह से शाम तक लाइन में लगकर फिर घरों को वापस जाना पड़ रहा है और 2 से 3 दिन हो गये है खाद खरीदी केंद्र में चक्कर लगाना पड़ रहा है कृषि खाद नही मिल पा रहा है जिससे परेशानियों का सामना करना है । किसानों ने मांग है कि भारी भीड़ को देखते हुये कृषि खाद खरीदी काउंटर बढ़ाये जाये और पुलिस को लगाकर खाद वितरण कराये जाये और वही कृषि खाद वितरण कर्मचारी एवं किसानों से नोकझोंक की स्थिति बनी हुई है और वही जहां पर खाद वितरण हो रहा है वहाँ पर कीचड़ और गंदगी के बीच लाइन में किसान लगे हुये है । किसानों ने लगाया आरोप वही लाइन में लगे किसानों ने खाद वितरण करने वाले अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाते हुये बताया कि सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लाइन में लगकर कृषि खाद नहीं मिल पा रहा है अन्य किसान के द्वारा सेटिंग करके पैसा वगैरह लेकर रात 8:00 बजे गोदाम को खोल करके 10 से 15 बोरी खाद एक एक लोग को दे दिया जाता है ।
8
फर्जी टीपी से कर रहे थे रेत परिवहन, दो लाख रुपए कीमती रेत व दो करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाहन जप्त
सिंगरौली 24 जुलाई बैढन कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ प्रांत से फर्जी टीपी के माध्यम से अवैध रेत परिवहन कर रहे चार ट्रक वाहनों एवं दो टैÑक्टर वाहनों को जप्त करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई किया है। पुलिस ने आरोपी चालको के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो लाख रुपए कीमती रेत व दो करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाहन जप्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से रेत कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को गुरूवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली की छत्तीसगढ प्रांत से 4 ट्रकों में फर्जी टीपी के माध्यम से अवैध रेत का परिवहन मध्यप्रदेश के बरहपान गोभा होते हुए उत्तरप्रदेश राज्य के लिए किया जाने वाला है। वहीं बताया गया कि सभी वाहनों में सितोश कुमार रेत भण्डारण कोगवार जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ की फर्जी टीपी के सहारे अवैध रेत उत्खनित कर परिवहन किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए चार अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर रेड की कार्रवाई व नाकाबंदी के लिए बरहपान रवाना किया। जहां पुलिस ने गोभा बरहपान के रास्ते पर स्टेडियम के पास सभी पुलिस टीमें पहुंचकर नाकांबदी करते हुए चार ट्रक वाहनों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश के छत्तीसगढ़ बलंगी तरफ से अपने-अपने ट्रको में रेत लोड कर परिवहन करते हुए आये। जिन्हे रोककर ट्रको में लोड रेत के संबंध में दस्तावेज मांगा गया। जहां आरोपी ट्रक चालको ने सितोश कुमार रेत भण्डारण कोगवार जिला बलमरापुर छत्तीसगढ़ की टीपी प्रस्तुत की। जिसकी जांच व रेत खदान संचालक से जानकारी लेने पर बताया कि उसके द्वारा अपना रेत भण्डारण बंद,ट्रको में रेत लोड न करना तथा उक्त टीपी फर्जी होना बताया। पुलिस ने उक्त चारों ट्रकों को मय दस्तावेज के साथ जप्त किया गया। जप्त की गई ट्रकों की कीमत करीब दो करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने चारो ट्रक चालको एवं रेत लोड कराने वाले मध्यस्थों के विरुद्ध भादवि की धारा 379, 414, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन व एएसपी अनिल सोनकर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी के सतत निगरानी में कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय, उनि उदयचंद्र करिहार, अभिषेक पाण्डेय,पुष्पेन्द्र धुर्वे, सउनि अरविंद द्विवेदी, पप्पु सिंह, पिंटू राय, बीरेन्द्र त्रिपाठी, पंकज सिंह, अंचल सेन, बीरेन्द्र सिंह एवं रामकुमार बागरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
9
भारतीय मजदूर संघ यूनियन कार्यालय पर मनाया गया भारतीय मजदूर संघ का 67 वां स्थापना दिवस
केंद्रीय कर्मशाला आवासीय परिसर के भारतीय मजदूर संघ यूनियन कार्यालय पर मनाया गया भारतीय मजदूर संघ का 67 वां स्थापना दिवस
सिंगरौली 24 जुलाई जयंत भारतीय मजदूर संघ का 67 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सी डब्ल्यू एस आवासीय परिसर में बने भारतीय मजदूर संघ कार्यालय पर आपको बता दें आज के दिन 23 जुलाई 1955 को भारतीय मजदूर संघ की स्थापना हुई थी भारतीय मजदूर संघ का मूल्य मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार शोषण को को लेकर भारतीय मजदूर संघ का स्थापना किया गया था जिसे आज पूरे 67 साल हो गए भारतीय मजदूर संघ देश का सबसे बड़ा मजदूर संघ है सी.डब्ल्यू.एस के भारतीय मजदूर संघ कार्यालय पर सी.डब्ल्यू.एस भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष शशि पाल सिंह सचिव पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में भारतीय मजदूर संघ के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात सी.डब्ल्यू.एस भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष शशि पाल सिंह ने भारतीय मजदूर संघ के मौजूद कार्यकर्ता पदाधिकारियों को भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस को लेकर जानकारियां दिया संघ के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने भारतीय मजदूर संघ को देश का सबसे बेहतरीन मजदूर संघ बताया उन्होंने कहा हमारा भारतीय मजदूर संघ मजदूर हित देश हित के लिए बिना भेदभाव का कार्य करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा भारतीय मजदूर संघ देश का सबसे बड़ा मजदूर संघ होने के साथ-साथ मजदूरों के हित में मजदूरों के हक के लिए 24 घंटे लड़ने को तैयार रहता है ऐसा है हमारा भारतीय मजदूर संघ. इस मौके पर मौजूद रहे भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं संघ के सदस्य जिसमें मुख्य रुप से श्री शशि पाल सिंह शाखा अध्यक्ष, श्री पुरुषोत्तम कुमार शाखा सचिव, श्री गुलाब प्रसाद पांडेय, श्री सुरेश प्रसाद,अनिल जौहरी, श्री बृजेश चौधरी,श्री कमलेश कुमार,सत्यनारायण मीणा,श्री दयानिधि महाराणा,सूरज गुप्ता,श्री केश कुमार विश्वकर्मा, श्री प्रकाश कुमार, संतोष कुमार यादव,श्री अभय कृष्ण यादव, श्री नरेंद्र कुमार, श्री संजय मीणा,श्री चंद्र मोहन बाबू, श्री जय हरि सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित
10
सावन मास की शिवरात्रि भगवान शिव की पूजा के लिए विशिष्ट स्थान रखती है. सावन की शिवरात्रि का पूजन 6 अगस्त को होगा
सिंगरौली 24 जुलाई सावन मास की शिवरात्रि भगवान शिव की पूजा के लिए विशिष्ट स्थान रखती है. सावन की शिवरात्रि का पूजन 6 अगस्त को होगा. सावन शिवरात्र तारीख : हिंदी कैलेंडर के अनुसार कल 25 जुलाई, दिन रविवार से सावन का महीना प्रारंभ हो रहा है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस पूरे महीने में प्रतिदिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि- विधान से पूजा करने का विधान है. शिव- पार्वती पूजा के लिए यह मास सर्वोत्तम एवं सर्वश्रेष्ठ होता है. सावन के महीने में हर दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. इस माह में सावन सोमवार हो या मंगला गौरी दोनों व्रतों से से शिव शक्ति का आशीर्वाद व अनुकंपा प्राप्त होती है. जो लोग इन व्रतों को रखने में असहज महसूस कर रहें हों तो वे शिवरात्रि का व्रत रखें. इससे भी भगवान शिव की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भगवान शिव को समर्पित मासिक शिवरात्रि, हर माह की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह की चतुर्दशी तिथि 6 अगस्त दिन शुक्रवार शाम को 06 बजकर 28 मिनट पर शुरू हो रही है. जबकि यह तिथि अगले दिन यानी 7 अगस्त को शाम 07 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी. चूंकि शिवरात्रि का पूजन रात्रि में होता है इसलिए शिवरात्रि का व्रत 6 अगस्त को रखा जाएगा. सावन शिवरात्रि 2021 पूजा मुहूर्त सावन शिवरात्रि का पूजन निशिता काल करना उत्तम माना जाता है. निशिता काल में सावन शिवरात्रि पूजा का समय देर रात 12 बजकर 06 मिनट से देर रात 12 बजकर 48 मिनट तक है. इसके अलावा सावन शिवरात्रि पूजा के शुभ मुहूर्त हैं.