टीम एनसीएल को मिले 184 युवा अधिकारी एनसीएल परिवार ने प्रबंधन प्रशिक्षुओं का किया स्वागत
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की टीम में शीघ्र ही 184 नए प्रबंधन प्रशिक्षु शामिल होंगे | 19 जुलाई 2021 से 24 सितंबर, 2021 तक 3 अलग-अलग बैचों में ये प्रबंधन प्रशिक्षु एनसीएल में रिपोर्ट करेंगे |
प्रबंधन प्रशिक्षुओं का पहला बैच 19 जुलाई से 30 जुलाई 2021, दूसरा बैच 16 अगस्त से 27 अगस्त 2021 और तीसरा बैच 13 सितंबर से 24 सितंबर 2021 के बीच रिपोर्ट करेगा जिसमे क्रमशः 59, 66, 59 प्रबंधन प्रशिक्षु शामिल रहेंगे |
नए प्रशिक्षुओं के लिए विभिन्न परियोजनाओं में सुसज्जित आवास एवं ट्रांजिट कैंप की व्यवस्था की गयी है |
गौरतलब है कि दक्ष मानव संसाधन किसी भी कम्पनी के लिए सबसे बड़ी पूंजी होती है । ऐसे में इन ऊर्जावान युवा कोयला अधिकारियों के आने से टीम एनसीएल को नई ऊर्जा प्राप्त होगी और बड़े से बड़े लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी ।