पुल के क्षतिग्रस्त होने से हैवी वाहनों का आवागमन ठप बैढऩ-बीजपुर के मध्य गोभा चौकी के समीप लालपहाड़ी के पुल क्रमांक 27 का मामला

पुल के क्षतिग्रस्त होने से हैवी वाहनों का आवागमन ठप बैढऩ-बीजपुर के मध्य गोभा चौकी के समीप लालपहाड़ी के पुल क्रमांक 27 का मामला

सिंगरौली 8 जुलाई। बैढऩ-बीजपुर के मध्य गोभा पुलिस चौकी के अंतर्गत लालपहाड़ी के समीप पुल क्रमांक 27 क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते हैवी वाहनो के आवाजाही पर रोक लगाए जाने से सरकार को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है। कलेक्टर ने एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन को पुलिया का निर्माण कार्य कराये जाने के लिए निर्देशित किया है लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। सबसे बड़ा आर्थिक नुकसान रेत व के्रसर संचालक के कारोबारी को उठाना पड़ रहा है।
दरअसल गोभा पुलिस चौकी के लालपहाड़ी के समीप पुल क्रमांक 27 जर्जर हालत में हो गई है। कई जगह पुलिस टूट जाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। पिछले सप्ताह एनटीपीसी रिहंद परियोजना के वरिष्ठ महाप्रबंधक ने कलेक्टर सिंगरौली को पत्र लिखकर हैवी वाहनों के संचालन पर रोक लगाए जाने का आग्रह किया था। कलेक्टर ने 3 जुलाई को पत्र जारी कर बैढऩ से रिहंदनगर की ओर पुल से गुजरने वाले हैवी वाहनो के आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंधित करते हुए एनटीपीसी रिहंद परियोजना के महाप्रबंधक को निर्देशित किया था कि पुल का मरम्मत कार्य शीघ्र कराएं। किंतु अभी तक पुलिया के मरम्मत कार्य शुरू नही कराया गया है। जिसके चलते कारोबारियों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। बताया जाता है कि उक्त मार्ग से सैकड़ो की तादात में रेत व गिट्टीयों का परिवहन कर यूपी भेजा जाता था लेकिन उक्त मार्ग का पुलिया जर्जर होने के कारण हैवी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इतना ही नही एनटीपीसी रिहंद को इसी मार्ग से मशीनरी पाटर््स भी आते-जाते हैं। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से परियोजना को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब देखना है कि पुलिया का मरम्मत कार्य कब तक में एनटीपीसी रिहंद परियोजना शुरू करता है।