नो एंट्री में घुसे 2 कोयला व रेत वाहन ट्रक जप्त यातायात पुलिस ने की चलानी कार्रवाई

नो एंट्री में घुसे 2 कोयला व रेत वाहन ट्रक जप्त यातायात पुलिस ने की चलानी कार्रवाई

सिंगरौली 8 जुलाई। यातायात पुलिस ने प्रतिबंधित मार्ग माजन मोड़ से कोयला ले जा रहे दो हाइवा जब्त किया है। साथ ही रेत लदा एक एलपी ट्रक भी जब्त कर लिया गया है।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा माजन मोड़ से परसौना होकर कोयला परिवहन कर रहे वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी है। लेकिन हठधर्मी कोयला ट्रांस्पोर्टरों द्वारा जिला प्रशासन के आदेशों को धता बताते हुए प्रत्येक रात को सैकड़ों की संख्या में कोयला लदे हाइवा, ट्रकों का आवागमन कराया जा रहा है। सिंगरौली एसडीएम ऋषी पवार ने साफ शब्दों में कहा है कि माजन मोड ़से परसौना तक किसी भी वाहन को कोयला परिवहन की अनुमति नहीं दी गई है। यदि किसी भी ट्रांसपोर्टरों द्वारा कोयला परिवहन कराया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन कोयला ट्रांस्पोर्टर जिला प्रशासन के फरमान को नजरअंदाज कर रहे हैं। जिसका जीवंत प्रमाण गत रात यातायात पुलिस द्वारा कोयला लदा हाइवा क्रमांक यूपी 65 जेटी 6109 व एक दूसरे नम्बर के कोयला लदे हाइवा को जप्त किया गया है। साथ ही गुरुवार को बालू लेकर नो एंट्री में घुसे एक एलपी ट्रक क्रमांक यूपी 67 एटी 0367 को जब्त किया गया है। यातायात पुलिस ने उक्त सभी वाहनों को यातायात थाना में खड़ा कराया गया है। जब्तशुदा ट्रकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है।