अवैध मदिरा परिवहन पर आबकारी की कार्रवाई
देवास। जिले के सोनकच्छ में अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी अमले ने कार्रवाई कर 1 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया है।
आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव ने बताया कि कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी अमले द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमें आबकारी की टीम द्वारा आबकारी वृत्त सोनकच्छ क्षेत्र में गस्त के दौरान बस स्टैंड सोनकच्छ पर एक बिना नंबर की इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की संदिग्ध दिखाई दी। जिसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा। जिसका पीछा किया गया तो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी पर आगे रखे एक थैले से 50 पाव विदेशी मदिरा बरामद की गई फरार चालक के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त सामग्री एवं वाहन का मूल्य लगभग 70 हजार रुपये है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रायकवार, आरक्षक अरविंद, निकिता परमार, सैनिक किशोर, अनिल सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।