जिला जेल बैढ़न में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
सिंगरौली — प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली की अध्यक्ष श्रीमती कंचन गुप्ता के द्वारा जिला जेल बैढ़न का निरीक्षण किया गया एवं विधिक साक्षरता तथा जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में न्यायाधीश श्रीमती कंचन गुप्ता के द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी देते हुए बताया गया की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त बंदियों को लीगल एड डिफेंस काउंसिल के माध्यम से न्यायालय में चल रहे उनके प्रकरण में अधिवक्ता की नियुक्ति की जाकर निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि निःशुल्क विधिक सहायता उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय में भी उपलब्ध होती है। न्यायाधीश ने समस्त बंदियों से जेल से बाहर निकलने पर समाज के एक सभ्य नागरिक बनने तथा विवाद विहीन समाज की स्थापना करने में योगदान करने हेतु आवाहन किया।
प्रभारी जिला न्यायाधीश के द्वारा जेल में पुरुष एवं महिला बैरक, चिकित्सालय, पाक शाला, मुलाकात कक्ष आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री एल के त्रिपाठी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अमित शर्मा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल से अधिवक्तागण श्री संतोष पाठक, श्रीमती रेनूपुरी, श्री केवला प्रसाद विश्वकर्मा, श्री योगेश शाह, श्रीमती वंदना सिंह, श्री असीम अख्तर, श्रीमती रिया जैन सहित जेल में ड्यूटीरत् चिकित्सक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।