कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते ब्यावसायिक गतिविधियों के संचालन आदेश के प्रभावी होने की समय सीमा का हुआ विस्तार,15 जुलाई तक कोविड प्रोटोकॉल
जिला कलेक्टर आर आर मीना ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद दिए आदेश
▪️उक्त आदेश 15 जुलाई 2021 तक रहेगा प्रभावशील
▪️उक्त आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि तक सिंगरौली जिले में समस्त रेस्टोरेंट एवं क्लब 50 प्रतिशत छमता के साथ रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे
▪️शेष आदेश पूर्व की तरह रहेगा प्रभावी