सिंगरौली कलेक्टर की नवीन पहल जिले कार्यरत औद्योगिक कम्पनियों में कोविड 19 संक्रमण से मृत हुये कर्मियो के एक वारिस को परियोजनाओ में नियुक्ति प्रदान का करें विचार

सिंगरौली कलेक्टर की नवीन पहल जिले कार्यरत औद्योगिक कम्पनियों में कोविड 19 संक्रमण से मृत हुये कर्मियो के एक वारिस को परियोजनाओ में नियुक्ति प्रदान का करें विचार

प्रदेश सरकार के मंशानुसार कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले में कार्यरत हिन्डालको परियोजना, एस.आर. परियोजना, जे.पी पावर परियोजना निगरी, कोल ब्लाक मझौली, रिलायंस पावर परियोजना, रिलायंस कोल ब्लाक अमलोरी, के.पी. एम.जी.सी परियोजना सहित नीजि क्षेत्र के औद्योगिक ईकाइयो स्थानीय प्रबंधक संविदा ओ.बी कम्पनी, एनसीएल परियोजना समस्त जिला सिंगरौली को इस आशय के पत्र जारी किये गये हैं कि कोविड-19 के संक्रमण के दौरान कम्पनियो में कार्यरत जिन व्यक्तियो की मृत्यु हुई है। घर के कमाउ सदस्य की कोविड संक्रमण के कारण असमय मृत्यु हो जाने से उनके परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। सेवकों के कोविड संक्रमण से मृत्यु की दशा में उनके परिवारो के सहायता हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा नियोजित समस्त नियमित, स्थाई कर्मी, कार्य भारित एवं आकस्मिकता से वेतन पाने वाले दैनिक वेतन भोगी, तदार्थ, संविदा, कलेक्टर दर आउट सोर्स , मानदेय के रूप मे कार्यरत शासकीय सेवाक, सेवायुक्तो के लिए मुख्यमंत्री कोविड 19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना लागू की गई है।
परियोजना में कार्यरत कर्मचारियो कुषल, अकुषल श्रमिको, दैनिक वेतन भोगियो, मजदूरो की कोविड 19 के संक्रमण से असमय मृत्यु परिणाम स्वरूप संबंधित व्यक्ति के परिवार के सदस्यो के जीवन यापन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इनके परिवारो के जीवन यापन संकट से उभारने हेतु इनके प्रकरणो मे मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये मृतक कर्मियो के कम से कम एक विधिक वारिस को परियोजनाओ मे योग्यता अनुसार नियुक्त प्रदान किये जाने हेतु सहानभूति पूर्वकर विचार करने के लिए कलेक्टर द्वारा पत्र जारी किया गया है।