हाथ भट्टी महुआ शराब के कारोबारियों के ऊपर मोरवा पुलिस ने कसा शिकंजा   मोरवा पुलिस नेम एक ही दिन में बीस से अधिक आबकारी एक्ट के तहत किया प्रकरण दर्ज 

हाथ भट्टी महुआ शराब के कारोबारियों के ऊपर मोरवा पुलिस ने कसा शिकंजा

 

मोरवा पुलिस नेम एक ही दिन में बीस से अधिक आबकारी एक्ट के तहत किया प्रकरण दर्ज

 

अब तक 24 व्यक्तियों से 200 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त

 

सिंगरौली (मोरवा):- पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर सम्पूर्ण जिले में अवैध महुआ शराब बिक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है !जिसके तहत कल दिनांक 17/01/2021 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरबा की सतत निगरानी में मोरबा थाना प्रभारी द्वारा एक ही दिन में अलग अलग गांव में अलग अलग पुलिस टीम भेजकर 20 प्रकरण दर्ज किये ! अब तक 24 प्रकरण दर्ज कर 220 लीटर से अधिक हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त की गई तथा अभी भी लगातार कार्यवाही जारी है ।

 

थाना प्रभारी मोरबा द्वारा उपनिरी . सरनाम सिंह , खेलन सिंह करिहार व विनय शुक्ला के नेत्रित्व में थाना मोरबा स्टाफ एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय से आये बल के साथ तीन अलग अलग टीमें बनाकर मेढौली , पंजरेह , चटका , अजगुढ , खनहना दुल्लापाथर सहित लगभग सभी गांवों में दबिश देकर 20 से अधिक शराब बिक्रेताओं के खिलाफ अपराध क्र . 30/21 से लेकर अप.क्र . 49/21 धारा 34 ( 1 ) आबकारी अधिनियम कायम किया जाकर आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ा गया ! साथ ही प्रत्येक गांव में जाकर शराब के दुष्परिणाम के बारे में बताकर इस नशे से दूर रहने की समझाइस भी दी गई ! साथ ही शराब बिक्रेताओं से बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब के साथ साथ महुआ लाहन महुआ बनाने का सामान जिसमें करीबन आधा सैकडा मिट्टी के मटके मिले हैं जिन्हे नष्ट किया जा रहा है !

 

शराब बिक्रेताओं में अजय कुमार , लल्ली देवी , करण कोल , धनवंती साकेत , शांति खैरवार , रामअवतार श्रीमती सुग्गीदेवी , फूलमती सिंह , दयाराम बैगा , अरविन्द श्रीमती सुनीता सिंह , संतोष सिंह , अइतवारी कोल , रामराज भारती , बुटनी भुइया , छोटेलाल खैरवार , विजयलावती देवी बाबूराम कोल रामभवन भारती , रामलाल अगरिया आदि लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ! जिनके पूर्व में 02 से अधिक शराब बेचने के अपराध दर्ज हैं उनके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही भी की जा रही है ।