अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर युवाओं ने किया योगाभ्यास
चितरंगी क्षेत्र के धरौली निवासी समाजसेवी रिटायर्ड सेना कमांडो विनोद सिंह चंदेल के द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है जो अपने आप में एक प्रेरणा स्त्रोत है।कमांडो विनोद सिंह भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद देश सेवा से अपने ग्राम समाज सेवा में जुटे हैं जिसमें गांव में किसी गरीब के ऊपर अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाकर असहाय लोगों की समुचित मदद करने का प्रयास इसके अलावा युवाओं में शिक्षा और रोजगार दिलाने के लिए प्रयास में निरंतर लगे हैं सिंगरौली जिले में लगभग 350 से ज्यादा युवा बालक बालिकाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने के प्रयास में हैं। तो वहीं कमांडो विनोद सिंह द्वारा युवाओं को निशुल्क भारतीय थल सेना वायु सेना जल सेना व मध्य प्रदेश पुलिस की ऑनलाइन ऑफलाइन के माध्यम से तैयारी कराई जा रही है जो हर उत्सव त्यौहार पर अपने युवाओं के साथ बढ़-चढ़कर भागीदारी . से निभाते हैं कोरोना कॉल 2020 में जन जागरूकता के रूप में कई सराहनीय कार्य किए 2021 में योग से निरोग मध्यप्रदेश शासन की चलाई जा रही योजना में योग शिक्षक के रूप में सिंगरौली जिले से योग से निरोग कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा मरीजों की योग से निरोग संपर्क सूत्र किए इसी क्रम में चाहे वह युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर हो अथवा सोशल डिस्टेंसिंग या जन जागरूकता हो सभी युवा मिलकर बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं 2021 के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में कई जगहों पर युवाओं और उनके परिवार के साथ योग से निरोग कार्यक्रम संचालित किया गया जो सिंगरौली जिले के युवाओं के लिए एक मिसाल के रूप में प्रयास कर रहे हैं। कमांडो विनोद सिंह नें अपनी जानकारी बताते हुए कहा कि सिंगरौली जिले के खासकर समस्त युवाओं से आग्रह है कि जो भी युवा भारतीय सेना की तैयारी करना चाहता है हमारी ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं जिसमें आप सब निशुल्क सादर आमंत्रित हैं हमारे नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।