सब को वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ के तहत एनसीएल में शुभारंभ हुआ टीकाकरण

सब को वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ के तहत एनसीएल में शुभारंभ हुआ टीकाकरण

*एनसीएल की जयंत, निगाही व दुधीचुआ में तेरह सौ से अधिक लोगों को लगे टीके*

भारत सरकार की ‘सब को वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ अभियान के तहत सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कोविड टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ हुआ। अभियान के प्रथम दिन एनसीएल की तीन बड़ी परियोजनाओं जयंत, निगाही व दूधिचुआ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शिविर लगाए गए थे।

इस दौरान कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा ने टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर कृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा , श्रीमती लक्ष्मी दुबे व श्रीमती संजू सिन्हा भी उपस्थित रहीं |

इस अभियान के लिए जयंत कल्याण मंडप, डीएवी निगाही व डीएवी दूधीचुआ में पंजीकरण व टीकाकरण का प्रबंध किया गया । तीनों शिविरों में ऑनलाइन बुकिंग या शिविर में ही पंजीकरण करवाकर टीका लगवाने की व्यवस्था उपलब्ध थी ।

*सभी कोयला क्षेत्रों से आवागमन का किया गया प्रबंध*
एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवम इकाईयों से वैक्सीन कैम्प तक जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई जिससे किसी को भी सेंटर तक पहुंचने में दिक्कत न हो ।

*”ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर ” की भी थी व्यवस्था*

कैम्प में “ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर ” की भी सुविधा उपलब्ध थी जिससे कई लोग अपनी कार से कैम्प तक गए और कार में बैठ-बैठे ही वैक्सीन लगवाकर वापस आये।