नियमों को ताक पर रखकर चटका में खुलेआम बेची जा रही शराब
जहां एक ओर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु रविवार लॉकडाउन लगाकर सारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए हैं। वहीं जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मोरवा क्षेत्र के चटका में शराब व्यापारी द्वारा खुलेआम भीड़ एकत्रित कर धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है। शराब खरीदने के लिए लालायित लोग यहां ना किसी सामाजिक दूरी का पालन करते हैं और न ही मास्क का इस्तेमाल। इस मुद्दे को लेकर जिले का आबकारी अमला कहां तक गंभीर है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि न तो लॉकडाउन में शराब दुकानें सील की जाती हैं और ना ही कोई विभाग का अधिकारी इसकी जांच करने भ्रमण पर निकलता है। चटका स्थित मेसर्स कामधेनु एसोसिएट द्वारा चलाई जा रही शराब दुकान में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ती देखी जा सकती है। वहीं शराब दुकान के समीप रह रहे लोगों की माने तो यहां देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। लोग यहां शराब खरीदने के साथ पास बैठकर घंटों शराब का सेवन करते रहते हैं। इससे वहां के निवासियों को असुविधा होती है।