चितरंगी एसडीएम के अथक प्रयास से कसर गेट के ओवर ब्रिज में पानी भराव की समस्या का हुआ निदान
सिंगरौली जिले के चितरंगी एसडीएम सौरभ मिश्रा के प्रयास से कसर गेट ओवर ब्रिज में पानी का भराव हुआ खत्म बताया जाता है कि जब से ओवर ब्रिज बना था तब से हमेशा पानी भरा रहता था । पानी भराव से लोगों को आने जाने में परेशानी होती थी बाइक सवार लोगों का कई बार एक्सीडेंट भी हो चुका है खासकर बरसात के मौसम में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता था । इस समस्या के निदान के लिए जब से लोगों द्वारा चितरंगी एसडीएम सौरभ मिश्रा को आवेदन दिया गया तब से SDM मिश्रा जी ने लगातार रेलवे वालों से संपर्क करते रहे और आज ब्रिज की नीचे जो पानी भरा रहता था उसकी समस्या को खत्म कराया गया ।