मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य हुआ प्रारंभ 4 नवंबर से प्रारंभ होकर यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य हुआ प्रारंभ 4 नवंबर से प्रारंभ होकर यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी

 

दमोह – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की शुरुआत आज से प्रारंभ हो रही है। इस कार्य के तहत जिले के 88 मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर गणना प्रपत्र (फार्म) का वितरण कर रहे हैं।

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा इस कार्य में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), उप-जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय सहयोग दे रहे हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने बताया कि मैं स्वयं तीन गांवों में जाकर मतदाताओं को अपने हाथों से फार्म वितरित कर आया हूं। ये फार्म मतदाताओं द्वारा भरकर हमें वापस दिए जाएंगे, जिसके बाद उनका संकलन किया जाएगा। यह प्रक्रिया 4 नवंबर से प्रारंभ होकर 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इसमें 27 अक्टूबर 2025 की स्थिति वाली मतदाता सूची को वर्ष 2003 की सूची से लिंक किया जाएगा।

कलेक्टर श्री कोचर ने बताया यह कार्य 22 वर्षों में पहली बार किया जा रहा है। अंतिम बार यह प्रक्रिया वर्ष 2003 में संपन्न हुई थी। इस पुनरीक्षण के तहत यह जांच की जाएगी कि जो व्यक्ति 2025 में किसी क्षेत्र का मतदाता है, क्या वह 2003 में भी मतदाता था, और यदि हां, तो किस जिले या राज्य के मतदान केंद्र में उसका नाम दर्ज था। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदाता का नाम 2003 और 2025 दोनों सूचियों में पाया जाता है, तो दोनों सूचियों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे मतदाता की पहचान और पंजीकरण प्रक्रिया और अधिक सटीक व पारदर्शी बनेगी।