बाल विवाह रोकथाम पर कलेक्टर सख्त सभी अधिकारी रहें अलर्ट
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर त्वरित और गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के निर्देश
राजगढ़ – कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले अपर कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह दांगी एसडीएम तहसीलदार और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में ई-ऑफिस ई-केवाईसी सीएम हेल्पलाइन भावांतर योजना विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और शिक्षा विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिए कि अधिकारी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें तथा शासन की योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुँचाना सुनिश्चित करें।
बाल विवाह की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करें
डॉ. मिश्रा ने बाल विवाह रोकथाम को लेकर कहा कि अधिकारी पूरी सतर्कता बरतें। ब्लॉक स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित करें, पंचायत सचिवों को सक्रिय रखें और बाल विवाह की किसी भी सूचना पर तुरंत सख्त कार्रवाई करें।
भावांतर योजना और छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा
कलेक्टर ने भावांतर योजना की समीक्षा में कृषि विभाग से पूछा कि कितने किसानों को राशि मिली और कितने प्रकरण लंबित हैं। उन्होंने फेल पेमेंट की प्रविष्टियां शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग को कहा कि पुस्तक वितरण और छात्रवृत्ति समय पर पात्र विद्यार्थियों तक पहुंचे
कमजोर प्रदर्शन पर नाराज़गी लापरवाही पर जुर्माना
कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कमजोर प्रदर्शन पर नाराज़गी जताई। एपीओ मनरेगा पर ₹2000 का जुर्माना जिला सहकारी बैंक को कारण बताओ नोटिस तथा जेएसओ व पंचायत सचिव की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए।
साथ ही पोल शिफ्टिंग प्रकरण में पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों को निलंबित करने और संबंधित जनपद सीईओ को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
समय पर काम करें जवाबदेही तय करें — कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि अधिकारी बाल विवाह रोकथाम, भावांतर योजना और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने स्पष्ट कहा —जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें और योजनाओं की नियमित समीक्षा करें।