एक वर्ष से फरार हत्या का आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार

एक वर्ष से फरार हत्या का आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार

राजगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता — एसपी अमित तोलानी के निर्देशन में विशेष टीम की कार्रवाई

राजगढ़ – थाना जीरापुर पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (भा.पु.से.) के निर्देशन में चल रहे फरार एवं गंभीर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे एवं एसडीओपी खिलचीपुर डी.व्ही.एस. नागर के मार्गदर्शन में थाना जीरापुर की टीम ने आरोपी सुनील पिता रंगलाल उर्फ होशियारसिंह दांगी (उम्र 21 वर्ष, निवासी दांगी मोहल्ला, जीरापुर) को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण

दिनांक 9 दिसम्बर 2024 को सिरपोई कॉलोनी जीरापुर में हरिओम सौंधिया पर चाकू से हमला किया गया था जिसमें उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। इस मामले में थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 393/24 धारा 109(1), 126(2), 3(5) BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
मुख्य आरोपी दिनेश दांगी और रामदयाल वर्मा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि आरोपी सुनील दांगी फरार था।

तकनीकी विश्लेषण से मिली सफलता

विशेष पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपी की लोकेशन प्रयागराज में चिन्हित की और वहां दबिश देकर उसे विधिसम्मत गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक रवि ठाकुर उनि संतोषसिंह आर.867 सचिन आर.596 जुगल आर.293 महेन्द्र सहित विशेष टीम के उनि बब्बन ठाकुर प्रआर गजेन्द्र राठौर आर.रामस्वरूप भारके आर.राहुल नागेश उनि अनिल राहोरिया लीमा चौहान प्रवीण जाट, राहुल रघुवंशी आर.900 विष्णु जाट आर.716 रवि जाट तथा सायबर सेल राजगढ़ से उनि जितेन्द्र अजनारे सउनि शादाब खान प्रआर शशांक यादव आर.अशोक राहोरिया का विशेष योगदान रहा।

जीरापुर पुलिस की इस कार्रवाई से फरार अपराधियों में भय और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना और सुदृढ़ हुई है।