श्री महावीर विद्यालय में आज *कला उत्सव : सृजनता एवं रचनात्मकता का संगम
दिनेश शुक्ला
श्री महावीर विद्यालय में आज कला उत्सव : सृजनता एवं रचनात्मकता का संगम” बड़े ही उत्साह, उमंग और रचनात्मक वातावरण में मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति, सृजनशीलता और कला कौशल से विद्यालय प्रांगण को रंगों से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं हेतु रंगोली निर्माण प्रतियोगिता तथा कक्षा 9 से 12 तक के बालकों हेतु बन्धनवार निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं कक्षा 3 से 5 तक के नन्हे विद्यार्थियों ने दीया सजावट प्रतियोगिता में अपनी कला का मनमोहक प्रदर्शन किया।
सभी प्रतियोगिताएँ कला शिक्षक सतीश गंगवाल के विशेष मार्गदर्शन में संपन्न हुईं, जिनकी प्रेरणा से विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता को नए आयाम दिए।
कला के कुशल शिल्पी गंगवाल ने अपनी अनुपम सृजनशीलता से श्री महावीर विद्यालय का लोगो रंगोली कला में उकेर कर अद्भुत सौंदर्य रच दिया I
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
डा. मंजू लता चौधरी (प्रोफेसर), श्रीमती ममता मनीष सेठिया, श्रीमती कविता आशीष भंडारी, श्रीमती नेहा अभिषेक भंडारी, श्रीमती तसनीम मुफद्दल किरानावाला, श्रीमती विजयश्री प्रदीप काकाणी तथा श्रीमती वर्षा अजीत जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि —
> “कला केवल अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि आत्मा की भाषा है, जो मनुष्य को रचनात्मकता की ऊँचाइयों तक पहुँचाती है।”
कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य मनोज शर्मा सहित वरिष्ठ शिक्षक नवीन खेतरा,वीरेंद्रसिंह पंवार,श्रीमती पल्लवी परिहार,श्रीमती प्रीति जैन,श्रीमती शिखा शर्मा एवंश्रीमती नीतू रघुवंशी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
साथ ही हेड बॉय दीपेश सोनी एवं हेड गर्ल माही राठौड़ ने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर सभी हाउस इंचार्ज एवं अन्य शिक्षकों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं।