बालिकाओं में जागरूकता और नेतृत्व का संचार, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हुआ पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

बालिकाओं में जागरूकता और नेतृत्व का संचार, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हुआ पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

 

टीकमगढ़।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री उदल सिंह ठाकुर के निर्देशन में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना” के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पांच दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय हाई स्कूल हजूरी नगर, टीकमगढ़ में किया गया। प्रथम दिवस की थीम जागरूकता एवं संवेदनशीलता रही।

कार्यक्रम में बालिका अधिकार और लिंग भेदभाव की समाप्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
वन स्टॉप सेंटर की सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती शिखा शर्मा ने बालिकाओं को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना’ की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा
यह अधिनियम गर्भधारण-पूर्व और प्रसव-पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 है, जो कन्या भ्रूण हत्या और घटते लिंगानुपात को रोकने के लिए बनाया गया है। इस कानून के तहत भ्रूण के लिंग का खुलासा या चयन करना दंडनीय अपराध है, जिसमें कारावास और जुर्माने का प्रावधान है।

इसके बाद परामर्शदाता श्रीमती फिरदौस अंजुम ने “महिलाओं में नेतृत्व विकास कौशल” विषय पर सारगर्भित चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को बताया कि प्रत्येक महिला और बालिका में नेतृत्व की क्षमता जन्मजात होती है आवश्यकता है तो केवल आत्मविश्वास और अवसरों की पहचान की। उन्होंने कहा, आज की बालिका कल की नेता है — उसे निर्णय लेने की योग्यता और कार्यबल में समान अवसर के लिए तैयार होना होगा।

उन्होंने प्रतिभागियों को वन स्टॉप सेंटर द्वारा प्रदत्त सेवाओं जैसे चिकित्सा सहायता, परामर्श, पुलिस सहयोग, विधिक सहायता, आश्रय सुविधा एवं महिला केंद्रित योजनाओं की जानकारी भी दी।

कार्यक्रम में बालिकाओं की भागीदारी उत्साहपूर्ण रही।
विद्यालय परिसर में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा जागरूकता रैली भी निकाली गई। बालिकाओं ने स्लोगन और नारों के माध्यम से समाज को बेटियों के प्रति समानता और सम्मान का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं श्रीमती राधा सोनी, श्रीमती मेघा खरे, शाहजहां मैडम सहित अन्य शिक्षकगण एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।