शासन को ठेंगा दिखाकर रिहायशी इलाके में खोली पटाखे की दुकान दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण
दिवाली में एक सप्ताह शेष है ऐसे में जहां दिल्ली में पटाखे चलाने को लेकर 2 घंटे की ठील के साथ लोगों को ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति दी गई है। वहीं सिंगरौली जिले में हर वर्ष की भांति फिलहाल प्रदूषण को मद्देनजर रखते हुए एनजीटी का कोई आदेश अभी तक नहीं आया है। बीते समय में भी दीपावली के अवसर पटाखा व्यवसाययों को निगम क्षेत्र से बाहर और रिहायशी इलाकों से दूर पटाखा वितरण की अनुमति मिलती रही है। परंतु सिंगरौली जिले के मोरवा स्थित गायत्री मंदिर रोड पर इस बार बिना अनुमति के ही पटाखे की दुकान खोल दी गई है। जानकारी अनुसार रिहायशी इलाके में खोली गई दुकान के बगल में कई मकान संचालित हैं और यहां भारी आबादी रहती है। यदि ऐसे में यदि कोई दुर्घटना होती है तो यह एक भारी छती होगी। स्थानिय लोगों की शिकायत के अनुसार समाचार के माध्यम से जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है।