शासकीय चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं के सुधार के लिए आत्मनिर्भर भारत संस्था ने 25 बिंदुओं को लेकर बी,एम,ओ डॉ मौर्य को सौंपा ज्ञापन

शासकीय चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं के सुधार के लिए आत्मनिर्भर भारत संस्था ने 25 बिंदुओं को लेकर बी,एम,ओ डॉ मौर्य को सौंपा ज्ञापन

आलोट का शासकीय चिकित्सालय जो कि काफी पुराना हे इन दिनों काफी अव्यवस्थाओं के दौर से गुजर रहा हे जिसकी चर्चा लगातार पिछले दिनों आलोट के सबसे सक्रिय ग्रुप स्वच्छ एवं सुन्दर आलोट में दिखाई दी जिसमें साफ सफाई से लेकर
अस्पताल परिसर में हुई डिलेवरी ,डाक्टर की अनुपस्थिति आदि
अन्य कई अव्यवस्थाओं को लेकर गंभीर बहस हुई जिसको देखते हुए आत्मनिर्भर आलोट आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के संयोजक अनिल भरावा ,समाज सेवी अजय कमरिया,दुर्गाशंकर पहाड़िया आदि ने अपस्ताल पहुंच कर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर देवेन्द्र मौर्य से मुलाकात कर एक प्रतिवेदन प्रदान किया ।जिसमें अस्पताल की समस्या के 25 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर
जानकारी मांगी
जिस पर डॉक्टर मौर्य ने शीघ्र ही जानकारी बनाकर प्रदान करने का आश्वासन दिया हे । भरावा ने बताया हे कि अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के सुधार के लिए जिन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई हे
उनके आने के बाद जो जो कमियां हे उनकी समीक्षा की जाएगी और उसके निराकरण के लिए जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर उसका निदान करवाया जाएगा। वर्तमान में जो सुविधा हे उसका सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो सके उसके लिए प्रयास किए जाएंगे
अस्पताल में आने वाले हर मरीज को इलाज के लिए भटकना ना पढ़े उसके लिए हर कर्मचारी का नाम ओर उसके मोबाइल नंबर उसके कार्यक्षेत्र के बाहर लिखे जाए
किस समय कौन डाक्टर या नर्स उपलब्ध रहेगी एम्बुलेंस के क्या चार्ज हे उसकी सूची
शुद्ध पेयजल ,साफ सफाई आदि सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की हे उन्होंने शीघ्र ही व्यवस्थाओं में बदलाव का आश्वासन दिया हे
इस अवसर पर डॉक्टर अब्दुल कादिर,स्टॉप के प्रशांत जोशी,पत्रकार अंकित भंडारी,दुर्गाशंकर पहाड़िया आदि उपस्थित थे ।

इनका कहना
आत्मनिर्भर आलोट,आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान संस्था की ओर से एक पत्र प्रदान किया गया हे जिसमें अस्पताल से जुड़ी 25 महत्वपूर्ण समस्याओं की जानकारी मांगी गई हे जिसमें कुछ जानकारी तैयार हे बाकी की तैयारी कर प्रदान कर दी जाएगी
वर्तमान में अस्पताल में विभिन्न रोगों के प्रशिक्षित कई डाक्टरों के पद खाली हे मेरे पास जिला मलेरिया अधिकारी के साथ बी,एम,ओ,का चार्ज हे बरखेड़ा अस्पताल के अलावा आलोट चिकित्सालय में 15 दिनों तक नाइट ड्यूटी भी रहती हे
वहीं डाक्टर अब्दुल कादिर जिनकी सुबह सोनोग्राफी एवं 15 दिनों के लिए नाइट ड्यूटी रहती हे वहीं शेष डाक्टर अस्पताल की ओ,पी, डी, में अपनी सेवाएं दे रहे हे सीमित संसाधन एवं पर्याप्त डाक्टर एवं स्टाफ की कमी के बावजूद व्यवस्थाओं को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हे

डाक्टर देवेन्द्र मौर्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोट