कलेक्टर ने अस्पताल के संचालक के विरूद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश

अपंजीकृत सजीवन हास्पिटल का संचालन बंद कराया गया
कलेक्टर ने अस्पताल के संचालक के विरूद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश

रीवा / कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर जिले में दवाई की दुकानों और निजी अस्पतालों की जांच एवं निरीक्षण की कार्यवाही सतत रूप से की जा रही है। मेडिकल स्टोर व अस्पतालों में उपयोग में आने वाले कफ सिरप सहित अन्य दवाईयों का संयुक्त जांच दल द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के समय बिना फार्मासिस्ट के संचालित होने वाली दवा दुकानों को सीज किया जा रहा। इसके साथ ही शासन के दिशा निर्देशों का पालन न करने वाले निजी अस्पतालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शहर के सजीवन हास्पिटल एवं चेस्ट केयर को अपंजीकृत पाये जाने पर बंद कराया गया। कलेक्टर ने सजीवन हास्पिटल के डॉ. मुकेश तिवारी के विरूद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। उल्लेखनीय है कि संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ डॉ. मुकेश तिवारी द्वारा सजीवन हास्पिटल में रोगियों का उपचार किये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। निरीक्षण के समय एसडीएम हुजूर डॉ. अनुराग तिवारी एवं नायब तहसीलदार यतीश शुक्ल सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।