दलित महिला को लट्ठों से पीटा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रकरण पंजीबद्ध
सीहोर। सीहोर जिले में दलित समाज पर बड़ते अन्याय अत्चार को लेकर अनुसूचित जाति जन जाति पिछड़ा वर्ग अल्प संख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र खंगराले जाटव दलित चिंतक व वरिष्ठ समाजसेवी रमेश आर्य के नेतृत्व में जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर शिकायत करते हुए बताया कि दिनांक 08 अक्टुबर 2025 की सुबह ग्राम महुआखेड़ी तकीपुर के प्रभावशाली राजमल परमार व उसके परिवार द्वारा ग्राम की दलित महिला लीलाबाई मालवीय पति लखनलाल मालवीय को अर्धनग्न कर लट्ठों से प्राण घातक हमला कर मृत अवस्था में छोड़ दिया। हमलावर पीडि़त महिला के मकान का कुछ हिस्से पर जबरदस्ती बलात कब्जा करना चाहते हैं, इसी को लेकर मारपीट बार-बार की जा रही है। पुलिस हेल्प लाईन वाहन से महिला को जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी ओर नाटकीय ढंग से हमलावर जिला चिकित्सालय में दो दिन तक भर्ती रहा और दलित महिला की जिला चिकित्सालय से छुट्टी कराने का प्रयास करता रहा। डॉक्टरों से सम्पर्क कर खंगराले के प्रयास से पुन: पीडि़त महिला को भर्ती कराया गया। पूर्व में भी उक्त प्रभावशाली राजमल के परिवार के लोगों द्वारा पीडि़त महिला लीला बाई के साथ दिनांक 8 मार्च 2024 को मारपीट कर हाथ में गंभीर चौटे पहुंचाई गई थी। जिसका अपराध क्रमांक 0157, दिनांक 8/3/2024, धारा 294, 323, 506 अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। जिस पर राजमल परमार विशेष न्यायालय द्वारा दी गई जमानत पर है, किन्तु इसके बाद भी बार-बार पीडि़त महिला के साथ मारपीट कर घटना को अंजाम दे रहा है। उक्त अपराधी दलित महिला व उसके परिवार को गाँव से भगाना चाहते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर टीआई रविन्द्र यादव द्वारा दिनांक 10 अक्टुबर 2025 को अपराध क्रमांक 0690/25 बीएनएस की धारा 115/2, 351/3 अनुसूचित जाति अधीनियम की धारा 3(1) द, 3(2) (वए) के तहत पंजीबद्ध कर अपराधी की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला तथा टीआई रविन्द्र यादव का दलित समाज ने आभार व्यक्त किया है।