कोरसर निवासी लाल धारी जायसवाल के भाई रमेश जायसवाल के धर्मपत्नी का आज शाम 7:00 बजे हुआ निधन
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत कोरसर निवासी भाजपा नेता लाल धारी जायसवाल के छोटे भाई रमेश जायसवाल की धर्मपत्नी महूरी जायसवाल उम्र 55 वर्ष का आज साम को निधन हो गया बताया जाता है कि महुरी जायसवाल लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी जिनका इलाज नागपुर से चल रहा था आज अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से शाम 7 बजे उनका निधन हो गया असमय हुए निधन को लेकर परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है यह समाचार गांव में आग की तरह फैल गई देखते ही देखते गांव वालों का तांता लग गया रात्रि होने के वजह से अब उनका दाह संस्कार आज वर्दी संगम घाट पर किया जाएगा