आप सब के प्रयासो से जिला आगे भी अव्वल बना रहे: चन्द्रशेखर

आप सब के प्रयासो से जिला आगे भी अव्वल बना रहे: चन्द्रशेखर
स्थानांतरित कलेक्टर को दी गई भावभीनी विदाई, जिपं सीईओ श्री नागेश एवं एसडीएम श्री शुक्ला को भी दी गई विदाई

सिंगरौली जिले से स्थानांतरित चन्द्रशेखर शुक्ला एवं जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम माड़ा रहे राजेश शुक्ला जिनका स्थानांतरण जिले से दूसरे जिले के लिए हुआ है।
एनटीपीसी सूर्या भवन में जिलाधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। स्थानांतरित कलेक्टर श्री शुक्ला ने उपस्थित अधिकारियों को अपनी शुभकामना देते हुये कहा कि आगे भी जिस तरह से जिले के विकास में आप सभी ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर अव्वल बनाया है तथा प्रदेश में भी राजस्व के प्रकरणों का निराकरण सीएम हेल्पलाईन सहित विभिन्न कार्यो में अव्वल स्थान आप सब के प्रयासो से बना रहा, आगे भी इसी तरह से कार्य करते रहे, ताकि जिले की पहचान प्रदेश स्तर पर बनी रहे। वही जिपं सीईओ के द्वारा भी अधिकारियों को अपनी शुभकामना देते हुये विकास कार्यो में सहभागी रहे एवं सामंजस्य बनाकर कार्य किया गया। इसी तरह से आगे भी कार्य करने का प्रेरणा दिए। साथ ही एसपी मनीष खत्री के द्वारा भी जिले से विदा ले रहे कलेक्टर को अपनी शुभकामनाएं देते हुये, साथ में जिले के लिए किए गए कार्यो को साझा किया। विदाई समारोह के दौरान एसडीएम सृजन बर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम अखिलेश सिंह, सुरेश जाधव, एसडीओपी सिंगरौली गौरव पाण्डेय, एसडीएम माड़ा नंदन तिवारी, डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा, देवेन्द द्विवेदी सहित जिलाधिकारी सभी तहसीलो के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एनसीएल, एनटीपीसी सहित औद्योगिक कम्पनियों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।