सिंगरौली में कुरकुरे मांगने पर 10 वर्षीय बालक को मां ने मारा तो बालक ने 112 नंबर को फोन कर बुलाया

सिंगरौली में कुरकुरे मांगने पर 10 वर्षीय बालक को मां ने मारा तो बालक ने 112 नंबर को फोन कर बुलाया

सिंगरौली जिले के खुटार चौकी क्षेत्र का एक 10 वर्षीय बालक ने लगाया 112 नंबर पर फोन 112 एक आपातकालीन सेवा नंबर है, जिसे इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम के तहत शुरू किया गया है। इसका मुख्य काम नागरिकों को त्वरित आपातकालीन सहायता प्रदान करना है। डायल 112 के पुलिस सहायता-अपराध, चोरी, हिंसा, या किसी आपराधिक गतिविधि की स्थिति में तुरंत पुलिस पहुंच सके।

जब एक बच्चा खुटार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम चितरवर्ईकला से डायल 112 पर फोन लगाता है और कहता है कि मेरी मम्मी व बहन ने मुझे मारा और रस्सी से बांध दिया है। खुटार चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक उमेश कुमार विश्वकर्मा ने बच्चे से पूछा की आप की मम्मी व बहन ने आप के साथ ऐसा क्यों किया।

तब बच्चा रोते हुए बताता है कि मैंने मम्मी से 20 रुपये मांगे थे कुरकुरे खरीदने के लिए, तब प्रधान आरक्षक उमेश कुमार विश्वकर्मा ने बच्चे को बोला रोना नहीं मैं अभी आता हूँ।

मौके पर पहुँचकर प्रधान आरक्षक उमेश कुमार विश्वकर्मा ने बच्चे के माता-पिता को प्यार से समझाया कि बच्चों की छोटी-छोटी इच्छाएँ भी उनके लिए बड़ी होती हैं। गुस्से के बजाय उन्हें समझाना ही बेहतर होता है।

ये कहानी ये बताता है कि पुलिस को केवल अपराध, चोरी, हिंसा, या किसी आपराधिक गतिविधि की स्थिति के साथ-साथ ऐसे मुश्किलो का भी सामना करना पड़ता है।