दो आदतन अपराधी एक साल तक थाने में देंगे हाजिरी कलेक्टर ने दो आदतन अपराधियों के विरूद्ध की प्रतिबंधत्मक कार्यवाही
सिंगरौली जिला दंडाधिकारी कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने एसपी के प्रतिवेदन पर दो आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार आदतन अपराधी एक वर्ष तक प्रत्येक सोमवार को संबंधित थानो में हाजिरी देंगे। यह कार्यवाही म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 05, 06 के अन्तर्गत की गई है।
कलेक्टर द्वारा जारी प्रतिबंधत्मक आदेश के तहत आदतन अपराधी किस्तु उर्फ किस्तराज सिंह पिता अयोध्या प्रसाद सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम भरूहा पर 9 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। इसी तरह से सुरेन्द्र कुमार शाहू पिता कमला प्रसाद शाहू उम्र 36 निवासी चंन्दावल पर कुल 8 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। कलेक्टर के द्वारा उपरोक्त अपराधियों के आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई तथा आदेशित किया गया है कि उपरोक्त अपराधी एक वर्ष तक प्रत्येक सोमवार को अपने संबंधित थाना में थाना प्रभारी के समक्ष हाजिरी लगाएंगे।