सिंगरौली मायाराम महाविद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 107 लोग हुए लाभांवित
सिंगरौली मायाराम महाविद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 107 लोग हुए लाभांवित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन १७सितंबर से महात्मा गांधी की जन्म जयंती २ अक्टूबर तक भारत सरकार व अन्य संस्थाओं द्वारा सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में शनिवार २७ सितंबर को जिले के प्रतिष्ठित मायाराम महाविद्यालय सिंगरौली में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल १०७ लोग लाभांवित हुए।
शिविर का भरपूर लाभ महाविद्यालय की छात्राओं ने तो लिया ही, उन्हें विभिन्न रोगों से बचाव हेतु जानकारी भी दी गई। यह स्वास्थ्य जाँच शिविर जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था।
शिविर में सिंगरौली स्वास्थ्य विभाग से अंजलि अवधिया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, सुश्री वीणा पटेल cho झिंगुरदह एवं श्रीमती मंजू वैश्य cho पंजरेह व मेडिकल टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा। महाविद्यालय परिसर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कॉलेज प्रबंध समिति के डायरेक्टर बद्री नारायण बैस एवं प्रभारी प्राचार्य जतिन्दर कौर की देखरेख में संपन्न हुआ। शिविर में समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।