झारखंड में पोषण माह अभियान में तेल और चीनी की खपत में कमी और “पांच सूत्र – स्वर्णिम 1000 दिन” पहल पर प्रकाश डाला गया

झारखंड में पोषण माह अभियान में तेल और चीनी की खपत में कमी और “पांच सूत्र – स्वर्णिम 1000 दिन” पहल पर प्रकाश डाला गया

आठवें पोषण माह 2025 का राज्य स्तर पर औपचारिक शुभारम्भ18 सितंबर 2025 को हो गया। इस शुभारम्भ कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा सचिव श्री मनोज कुमार और समाज कल्याण निदेशक किरण पासी की गरिमामयी उपस्थिति में किया। इस शुभारम्भ में राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों, विकास भागीदारों, आंगनवाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं और अन्य हितधारकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जो राज्य भर में जमीनी स्तर पर पोषण संबंधी पहलों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001JS9F.jpg

इस महत्वपूर्ण अवसर पर, गणमान्य हस्तियों ने प्रमुख अभियान सामग्री का अनावरण किया, जिसमें दैनिक आहार में तेल और चीनी की खपत में कमी और “पांच सूत्र – स्वर्णिम 1000 दिन” पहल को बढ़ावा देने वाले पोस्टर शामिल थे। ये संचार सामग्री पोषण अभियान के अंतर्गत सामाजिक लामबंदी और सामुदायिक जागरूकता हेतु राज्य की रणनीति का केंद्रबिंदु हैं। झारखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों (एडब्ल्यूसी) को एक सप्ताह के भीतर ये पोस्टर प्राप्त हो जाएंगे ताकि सामुदायिक स्तर पर व्यापक पहुंच और जागरूकता सुनिश्चित की जा सके।