मोरवा पुलिस ने चार जुआरियों को देर रात रेल्वे स्टेशन के पास जुआं खेलते पकड़ा।
05 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
(सिंगरौली) : पुलिस अधीक्षक के मंशानुरूप जिले में अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल 05/01/2021 चार जुआरी देर रात रेल्वे स्टेशन के पास जुआं खेलते पकड़ाये सांथ ही एक अन्य आरोपी 05 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ाया।
कल देर रात गस्त चेक अधिकारी सउनि. रामनरेश शुक्ला को गस्त चेक के दौरान सूचना मिली की कुछ व्यक्ति रेल्वे स्टेशन के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआं खेल रहे है जिस पर तत्काल थाना प्रभारी मोरवा को अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त कर एक टीम लेकर घेराबंदी कर चार लोगो को जुआ खेलते पकड़ा जिनके पास से एक हजार रूपये नगद व तास के 52 पत्ते जप्त किये गये, पकड़े गये जुआरियो मे राजकुमार गुप्ता पिता देवी प्रसाद गुप्ता निवासी मोरवा, राजीव कुमार पिता छोटेलाल दाहिया, संजीव चक्रवर्ती पिता सुबोध चक्रवर्ती, राजाराम साकेत पिता स्व. रामाधार साकेत तीनो निवासी रेल्वे कालोनी के पास मोरवा जिनके खिलाफ अपराध क्रमांक 10/2021 धारा 13 जुआं एक्ट कायम किया गया।
एक अन्य प्रकरण मे गोरबी बाजार निवासी रणधीर चौरसिया पिता देवेन्दर चौरसिया निवासी गोरबी को 05 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ पकड़ा गया तथा उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 04/2021 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उपरोक्त कार्यवाई में सउनि. रामनरेश शुक्ला, आर.भूपेन्द्र जाट, नारेन्द्र सिंह, विजय सिह, सुनील मिश्रा, त्रिभुवन नारायण मिश्रा शामिल थे।