सीधी NH39 में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित

सीधी NH39 में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित

सीधी जिले के ग्राम बहरी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की असमय निधन को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दुख जताया है मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक घटना को लेकर रीवा एवं बहरी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है

यह दर्दनाक हादसा कैसे हुआ?
पुलिस के अनुसार, बोलेरो जेठुला गाँव निवासी जगदीश जायसवाल के नाम पंजीकृत थी। छह लोग सीधी की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो तेज रफ्तार में थी और ट्रक के पिछले हिस्से से सीधी टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान प्रिंस जायसवाल (20), अजय जायसवाल (20) और बालकृष्ण प्रजापति (30) के रूप में हुई है। गीता जायसवाल (55) और धमेंद्र जायसवाल (25) तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यहीं कार्यक्रम था। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने सीधी का अपना दौरा रद्द कर दिया और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीधी जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

तीनों घायलों को उपचार के लिए रीवा भेजा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से मृतकों की आत्मा की शांति और उनके शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।