नगदी एवं गहने जेवरात के साथ पकड़े गए चोरी के आरोपी माल चुरहट थाने के मोहनिया चौकी पुलिस कि कार्रवाई
फरियादी शिवनाथ प्रसाद कारपेंटर निवासी गन्नौर 236 की रिपोर्ट पर थाना चुरहट में अपराध क्रमांक 363/21 धारा 454, 380 आईपीसी कायम कराया गया जिसमें चांदी का 1 जोड़ी पायल 12 तोला , 1 जोड़ी सोने का झुमका , एक सोने का मंगलसूत्र चोरी होना बताया तथा फरियादिया उषा विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 362/21 धारा 380 आईपीसी का कायम कराया गया जिसमें पंप हाउस से स्टार्टर चोरी होना बताया उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मुखबिर सूचना पर संदेही रजनीश विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय श्री रामजियावन विश्वकर्मा की तलाश की गई जो भेलकी मैं दस्तयाब हुआ जिससे पूछताछ की गई पूछताछ पर रजनीश विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय श्री रामजियावन विश्वकर्मा निवासी भलकी का होना बताया व दोनों अपराध जुर्म करना कबूल किया तथा अपनी निशा देही पर चोरी गए मशरूका सोने चांदी का जेवरात कीमती ₹50000 तथा स्टार्टर कीमती ₹2100 का बरामद कराया जिसे गवाहनों के समक्ष जप्त किया गया दौरान विवेचना आरोपी उक्त को धारा 41 का सीआरपीसी की नोटिस दी गई सामान जप्त कर सुरक्षार्थ माल खाना जमा किया गया आरोपी को चालानी कार्यवाही में बाद माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा सीधी पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चुरहट श्री नीरज नामदेव कि सतत देखरेख में थाना प्रभारी चुरहट श्री के एस बघेल की टीम में सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद तिवारी चौकी प्रभारी मोहनिया , प्रधान आरक्षक 157 शैलेंद्र सिंह , आरक्षक 123 प्रवीण सिंह ,नायक 61 सनत तिवारी , सैनिक 16 अभिनंदन सिंह द्वारा कार्यवाही की गई