एनसीएल झिंगुरदा ने बाँटीं मेडिकल किट व अन्य आवश्यक उपकरण

एनसीएल झिंगुरदा ने बाँटीं मेडिकल किट व अन्य आवश्यक उपकरण

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की सभी परियोजनायें एवं इकाईयां कोविड 19 की दूसरी लहर के दौरान ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर कोविड अप्रसार एवं उपचार हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही हैं |

इसी क्रम में एनसीएल के झिंगुरदा क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत शनिवार को जिला प्रशासन सिंगरौली को 767 मेडिकल किट उपलब्ध कराईं । प्रत्येक मेडिकल किट में कोविड 19 से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु चिकित्सकों द्वारा बताई गयी दवाईयां शामिल थीं ।
इसके साथ ही 21 नग इंफ़्रारेड थर्मामीटर, 21 नग आक्सीमीटर एवं 420 नग सैनिटाईजर भी सौंपे गये |

एनसीएल ने आस पास के क्षेत्र में लोगों को महामारी से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ ही संक्रमित मरीजो के इलाज का भी समुचित प्रबंध किया है ।

ग़ौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान झिंगुरदा क्षेत्र ने अभी तक 847 नग मेडिकल किट, 4000 नग मास्क, 21 नग इन्फ्रारेड थर्मामीटर, 21 नग आक्सीमीटर व 420 नग सैनिटाईजर जिला प्रशासन, सिंगरौली को उपलब्ध कराए हैं ।