नवरात्रि पर सिंगरौली से मैहर स्पेशल ट्रेन की उठी मांग

नवरात्रि पर सिंगरौली से मैहर स्पेशल ट्रेन की उठी मांग

बीते दिनों आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की अधिसूचना जारी की थी। जिसमें श्रद्धालुओं को पूजा स्थलों से जोड़कर यात्रा सुगम बनाने की योजना पर रेलवे बोर्ड जुटा हुआ है। हालांकि इस सूची में सिंगरौली जिले से मैहर के लिए कोई भी सीधी ट्रेन न होने से यहां भक्तों को अन्य मार्गों से होकर जाना पड़ रहा है, इससे स्थानीय लोगों को निराशा हाथ लगी है। इसे लेकर मोरवा के व्यापारी दीना बंसल ने डीआरएम जबलपुर को ट्वीट कर इस ओर ध्यान आकर्षित करने को कहा है। गौरतलब है कि मैहर में विराजी शारदा माता के दर्शन के देश भर से प्रतिदिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुँचते हैं, वहीं नवरात्रि में यह आंकड़ा बढ़कर लाखों में पहुंच जाता है। सिंगरौली जिले से माता के दर्शन के लिए फिलहाल लोग सड़क मार्ग का ही ज्यादा उपयोग करते हैं। यदि नवरात्रि के समय सिंगरौली से मैहर तक सीधी पूजा स्पेशल ट्रेन चला दी जाती है तो इससे स्थानीय श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।