नेपाल सरकार का बड़ा फैसला, फेसबुक, व्हाट्सअप, एक्स जैसे 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन
नेपाल सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है। इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर), यूट्यूब, व्हाट्सएप, टिकटॉक, लिंक्डइन, थ्रेड्स, मैसेंजर और अन्य प्रमुख ऐप्स शामिल हैं। यह प्रतिबंध मुख्य रूप से उन प्लेटफॉर्म्स पर लगाया गया है जो नेपाल में आधिकारिक रूप से रजिस्टर नहीं हुए हैं। नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (NTA) ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) को निर्देश दिया है कि वे इन प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दें।