शासन शिवपहड़ी में रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त

शासन शिवपहड़ी में रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त

सिंगरौली पुलिस चौकी शासन क्षेत्र के शिवपहड़ी के पास रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को आज देर शाम पुलिस ने घेराबंदी करते हुये दबोच कर अपने कब्जे में लिया। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव को मुखबिरों के जरिये आज दिन गुरूवार की देर शाम 7:30 बजे सूचना मिली कि शासन शिवपहड़ी में एक ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहा है। चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ शिवपहड़ी सड़क मार्ग पहुंच घेराबंदी करते हुये ट्रैक्टर को खड़ा कराया। जहां बिना नम्बर के स्वराज कंपनी ट्रैक्टर का चालक पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे लेकर चौकी आई और बीएनएस की धारा 303 (2), 317(5) एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी एसआई संदीप नामदेव, प्रआर संतोष साकेत, हेमराज पटेल, बलराज सिंह, आर. राजकुमार साक्य, मुकेश पटेल, जितेन्द्र सिंह का योगदान सराहनीय रहा।