राजस्व वसूली में कोताही बरतने वालो की वेतन में होगी कटौती: सविता

राजस्व वसूली में कोताही बरतने वालो की वेतन में होगी कटौती: सविता
ननि आयुक्त ने व्हीसी के माध्यम से की राजस्व वसूली की समीक्षा, अधिकारियों को कड़े निर्देश

सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त सविता प्रधान ने व्हीसी के माध्यम से राजस्व वसूली, जलकर सहित प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुये ननि अधिकारियों को सख्त लहजे में कई निर्देश भी दी।
निगमायुक्त ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये समस्त राजस्व निरीक्षको को निर्देशित किया कि अपने-अपने वार्डो में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के आने वाले मद को निगम के विकास कार्यो में खर्च किया जाता है, ताकि नागरिक सुविधाओं को विस्तार किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि सभी राजस्व निरीक्षक सम्पत्तिकर, भू-भाटक, दुकानों का किराये की वसूली सुनिश्चित करे। साथ ही कहा कि आगामी सप्ताह में आयोजित होने वाली लोक अदालत में निगम से संबंधित अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराकर बकायेदारो को लाभ लेने के लिए प्रेरित करे और राजस्व वसूली में कोताही करने वालो की वेतन कटौती भी की जायेगी एवं बड़े बकायेदारो को नोटिस जारी करने के निर्देशित किया। निगमायुक्त नगरीय क्षेत्र में बीएलसी घटक के तहत निर्माणाधीन पीएम आवासो के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुये संबंधित सहायक यंत्रियो तथा उपयंत्रियो को निर्देशित किया कि जिन आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उनका जीईओ टैगिग कराये तथा जो आवास लिंटर लेवल तक पूर्ण हो गये हैं, उन्हे शीघ्र पूर्ण कराने की कार्यवाही करे। निगमायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि ऐेसे हितग्राही जिनके द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण नही किया जा रहा है, उन्हे अंतिम नोटिस जारी कर राशि वसूली कार्यवाही करे। व्हीसी के दौरान ननि के डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।