बरगवां सड़क पर भीषण हादसा ट्रेलर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, बेटे की मौत – पिता घायल, ग्रामीणों ने किया जाम
सिंगरौली जिले के बरगवां सड़क मार्ग पर सोमवार सुबह 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोयले से भरे एक ट्रेलर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में 14 वर्षीय आर्यन शाह की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पिता राजेश कुमार शाह घायल हो गए।
घायल राजेश को बैढ़न के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सीधी-सिंगरौली सड़क मार्ग ढाई घंटे से बंद है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
बरगवां थाना प्रभारी मोहम्मद समीर ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। 50 से अधिक ग्रामीण कार्यवाही की मांग को लेकर सड़क पर डटे हैं। दुर्घटना उस समय हुई जब पिता-पुत्र बाइक से बरगवां जा रहे थे।
हादसे के बाद कोयला लदा ट्रेलर मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। प्रशासन ग्रामीणों और परिजनों को समझा कर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहा है। बैढ़न से बरगवां और सीधी जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया है। पुलिस दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच कर रही है। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।