अवैध रेत कारोबारियों पर जियावन पुलिस ने किया प्रहार, एक हाईवा समेत 3 ट्रेक्टर जप्त
(सिंगरौली)
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन व एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक डॉ ज्ञानेन्द्र सिह के नेतृत्व में थाना जियावन पुलिस की विशेष टीम ने अबैध रुप से रेत लोड कर परिवहन करने वाले एक हाईवा समेत 3 ट्रेक्टरो जप्त करते हुए एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जियावन पुलिस सूत्रों की मानें तो अवैध रेत उत्खनन परिवहन के संबंध में सटीक मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी एवं थाना प्रभारी जियावन डां. ज्ञानेन्द्र सिह विशेष पुलिस टीम के साथ रवाना हुई। जहां मौके पर अवैध रेत परिवहन करते हुये एक हाईवा व 3 ट्रेक्टर अवैध रेत लोड किये हुये पाए गए। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। जिस पर थाना प्रभारी जियावन की विशेष पुलिस टीम व्दारा हाईवा क्र. UP64BT4389 के चालक शिवनरायण बैस पिता रामबली बैस उम्र 23 वर्ष निवासी मनिहारी थाना बरगवां एवं साथी गोलू यादव तथा 03 ट्रेक्टर जिसमें बिना नम्बर नीले रंग सोनालिका कम्पनी का चालक रमेश कुमार पिता लक्षिमन रावत उम्र 19 वर्ष निवासी बसहा थाना जियावन तथा ट्रेक्टर का मालिक सोनू दूबे का होना बताया। दूसरा ट्रेक्टर का चालक आशीष तिवारी पिता संजय तिवारी निवासी सहुआर थाना जियावन का होना बताया। तीसरा ट्रेक्टर का चालक ट्रेक्टर छोड कर भाग गया है। हाईवा ट्रेक्टरो के आरोपी चालको/वाहन स्वामीयों का उक्त कृत्य धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.एवं 4/21 खनिज अधिनियम का अपराध का पाये जाने से उपरोक्त हाईवा व ट्रेक्टरो को जप्त कर कब्जे पुलिस लेते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी एवं थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक डां. ज्ञानेन्द्र सिह एवं गठित विशेष पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।