तालाब में नहाने गया युवक डूबा, ढूंढने में जुटी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम
बुधवार दोपहर बरगवां थाना क्षेत्र के मनिहारी स्थित एक तालाब में नहाने गए एक 28 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत की खबर है।
जानकारी अनुसार बरहवा टोला थाना बरगवां का 28 वर्षीय युवक गणेश नामदेव पिता वंशमणि प्रसाद नामदेव मनिहारी स्थित एक तालाब में अपनी मोटरसाइकिल धोने और नहाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे मोटरसाइकिल धोकर तालाब में नहाते देखा था, परंतु कुछ देर बाद वह वहां से नदारत दिखा, जबकि उसकी मोटरसाइकिल वही खड़ी थी। लोगों को उसके डूबने की आशंका होने पर उन्होंने बरगवां थाने में इसकी सूचना दी। जिसके बाद निरीक्षक मोहम्मद समीर वारसी ने टीम गठित कर पुलिस कर्मियों को उसकी तलाश में भेजा। मोके पर पहुँचे पुलिसकर्मियों द्वारा तालाब की गहराई देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को भी सूचित किया। वहीं स्थानीय तैराकों ने एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर दोपहर 2 बजे से ही युवक की तलाश जारी रखी है। कई प्रयास के बाद भी युवक का अब तक पता नहीं चल सका है