डीजल टैंकर एवं टेलर में टक्कर ट्रेलर चालक की हालत गंभीर

डीजल टैंकर एवं टेलर में टक्कर ट्रेलर चालक की हालत गंभीर
जयंत के मुड़वानी डैम के पास हुआ हादसा, लगा जाम

सिंगरौली जयंत पुलिस चौकी के समीपी मोरवा मार्ग के मुड़वानी डैम के पास कोल वाहन टेलर एवं डीजल टैंकर के बीच हुई आमने-सामने भिड़ंत में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस एवं राहगीरो ने चालक को तत्काल नेहरू चिकित्सालय जयंत के लिए रवाना किया।
जानकारी के अनुसार डीजल टैंकर वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 3912 जयंत डीपो से डीजल लेकर सिंगरौली फिलिंग स्टेशन में परिवहन करने जा रहा था, तभी मोरवा तरफ से 70-80 प्रति घंटे के स्पीड में आ रहे ट्रेलर वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 3920 ने जोरदार टक्कर मार दिया। जहां हादसा उस वक्त हुआ, जब एक मोटरसाइकिल सवार को कोल वाहन बचाने लगा और उसी के चक्कर में वाहन के गति को चालक नियंत्रित नही कर पाया और डीजल टैंकर को टक्कर मार दिया। इस हादसे में कोल वाहन टे्रेलर का चालक अंदर फंस गया। लोगबाग किसी तरह बाहर निकाल कर उपचार के लिए नेहरू चिकित्सालय भेजा है। मौके पर जयंत पुलिस भी पहुंच आवागमन को बहाल कराने में जुट गई। करीब डेढ़ घंटे से ऊपर जयंत-सिंगरौली मार्ग का आवागमन प्रभावित रहा। आरोप है कि कोल वाहनों के मालिक कलेक्टर के निर्देशो का उल्लंघन कर स्पीड गवर्नर लगाने का पालन नही कर रहे हैं। जिसके चलते यह हादसा हुआ है।