रेही-नेवारी मार्ग पीसीसी निर्माण की खुली पोल चितरंगी ब्लॉक के बगदरा अंचल का मामला

रेही-नेवारी मार्ग पीसीसी निर्माण की खुली पोल
चितरंगी ब्लॉक के बगदरा अंचल का मामला, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर गुणवत्ता विहीन कार्य कराने का आरोप

सिंगरौली जिले  के दूरस्थ उप तहसील बगदरा के रेही से नेवारी पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की पोल खुलने लगी है। पीसीसी सड़क अभी से दरारें पड़ने लगी हैं। शिकायत होने के बाद क्रियान्वयन एजेंसी की नींद टूटी। बगदरा अंचल के गुणवत्ता विहीन सड़को के निर्माण को लेकर ग्रामीण युवा वर्ग लामबंद होने लगा है।
दरअसल जानकारी के अनुसार बगदरा उप तहसील क्षेत्र के रेही-नेवरी मार्ग में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य क्रियान्वयन एजेंसी लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। किंतु ग्रामीणों का आरोप है कि पीसीसी सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है। कार्य के दौरान ही पीसीसी में दरारें पड़ गई। जिसकी शिकायत कार्य के दौरान संविदाकार एवं निर्माण एजेंसी के यहां ग्रामीण कर रहे थे। परंतु आरोप है कि अधिकारी एवं ठेकेदार ग्रामीणों के बातों को अनसुनी कर दे रहे थे। मजबूर होकर सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद निर्माण एजेंसी की नींद टूटी और के्रे क पीसीसी को उखाड़ कर फिर से कार्य कराया गया। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जब बार-बार सीएम हेल्पलाईन में कई ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की जाने लगी, तब पीसीसी का सुधार हुआ। इसके पहले संविदाकार ना नुकुर करते हुये अपनी लम्बी राजनैतिक पहुंच बताते हुये उनकी बातों को अनसुनी कर दे रहा था। ग्रामीणों ने बताया है कि बगदरा क्षेत्र में सड़को के निर्माण कार्य में क्रियान्वयन एजेंसी के द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है। जब अभी से पीसीसी सड़क के्रक होने लगी है, जबकि चन्द महीने पहले निर्माण हुआ, फिर उक्त सड़क की लाईफ कितनी होगी। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। यहां बताते चले कि बगदरा अंचल में रेही-नेवारी मार्ग के साथ-साथ नैकहवा-बरगवां मार्ग में सड़को का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, किंतु कार्य स्थल का मुआयना निर्माण एजेंसी के एसडीओ सब इंजीनियर द्वारा समय-समय पर न किये जाने से ठेकेदार के द्वारा अपने मन मुताबिक कराया जा रहा है। यहां के ग्रामीण युवाओं ने गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर सोशल मीडिया में सरकार एवं क्रियान्वयन एजेंसी पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।
बरगवां से नैकहवा सड़क मार्ग में भी गुणवत्ता की अनदेखी
ग्राम बरगवां के ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाईन में शिकायत कराया है कि बरगवां से नैकहवा 9 किलोमीटर लम्बाई दूरी कि पीसीसी सड़क का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य में संविदा कार के द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। आरोप है कि अर्थवर्क सही तरीके से नही कराया गया है। सीआरएम की थीकनेश का ध्यान नही दिया गया। मिक्सिंग में भी गुणवत्ता को नजर अंदाज कर करते हुये हूमपाईप कलवर्ट के निर्माण सही तरीके से नही कराया गया है। इसके अलावा अन्य कई गड़बड़ियां दिखाई दे रही है। अभी तक दो किलोमीटर दूरी तक पीसीसी सड़क निर्माण हुआ है। जिसमें कई जगह दरारें पड़ गई है और उसे छुपाने के लिए सीमेंट के घोल का लेप लगाया जा रहा है।
कुलकवार से कोल्डिहा मार्ग की हालत खस्ता
कुलकवार से कोल्डिहा सड़क मार्ग की हालत बेहद खराब है। तेन्दुहा घाटी से कोल्डिहा तक सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। जहां इन दिनों बारिश के समय मोटरसाइकिल से भी सफर करना जान जोखिम भरा साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाईन में शिकायत करते हुये आरोप लगाया है कि खस्ताहाल सड़क को ठीक कराने के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन अधिकारियो ंने समस्या का निदान नही किया और इस मामले में चुप्पी साध लेते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त मार्ग में आये दिन बाईक सवार फिसल कर घायल हो रहे हैं। इसके बावजूद अधिकारी मौन हैं। ग्रामीणों ने उक्त सड़क का मरम्मत कार्य कराये जाने की मांग कलेक्टर से की है। साथ ही यह भी कहा कि यदि समस्याओं का निदान नही हुआ तो यहां के युवा आंदोलन करेंगे।